Bhawanipur Municipality Faces Development Challenges Despite Establishment in Purnia District बोले पूर्णिया : भवानीपुर में हो बस पड़ाव, जलजमाव का हो स्थायी निदान, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBhawanipur Municipality Faces Development Challenges Despite Establishment in Purnia District

बोले पूर्णिया : भवानीपुर में हो बस पड़ाव, जलजमाव का हो स्थायी निदान

पूर्णिया जिले में भवानीपुर नगर पंचायत की स्थापना के बाद विकास की उम्मीदें थीं, लेकिन जलजमाव, शुद्ध पेयजल की कमी और सार्वजनिक शौचालयों का अभाव जैसी समस्याएं बरकरार हैं। स्थानीय लोगों ने अपनी कठिनाइयों...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 21 April 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on
बोले पूर्णिया : भवानीपुर में हो बस पड़ाव, जलजमाव का हो स्थायी निदान

पूर्णिया जिले में कुल आठ नगर पंचायत अलग-अलग प्रखंडों में स्थापित किए गए। इसी में से एक भवानीपुर नगर पंचायत भी है। नगर पंचायत की स्थापना क्षेत्र के विकास के मकसद से की गई। सबसे पहले पूर्णिया में एक नगर पालिका बनी थी जो अंग्रेज के जमाने से स्थापित थी। इसके बाद कसबा और बनमनखी को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया। इसके बाद जब अन्य प्रखंडों में नगर पंचायत बनने लगी तो नगर पंचायत कसबा और बनमनखी को नगर परिषद का दर्जा दिया गया। इसी के साथ ही जिले में आठ नगर पंचायत क्रमशः रुपौली, भवानीपुर, धमदाहा, मीरगंज अमौर, बायसी, चंपानगर और जानकीनगर हैं। सरकारी निर्देशानुसार इन नगर पंचायतों में काम भी शुरू हो गया है। हालांकि अभी नगर पंचायत थोड़े नये हैं तो विकास कार्यों को समझ कर आगे बढ़ाया जा रहा है। भवानीपुर नगर पंचायत क्षेत्र में 16 वार्ड हैं। इसमें 30 हजार से अधिक आबादी है। नगर पंचायत बनने के बाद भी यहां बरसात के समय जलजमाव की पुरानी समस्या बरकरार है और शुद्ध पेयजल की भी समस्या शुरुआती दौर से बनी हुई है। बोले पूर्णिया के मंच पर जब स्थानीय लोगों से बात की गई तो उन्होंने अपना दर्द बयां किया। लोगों ने यहां बस पड़ाव की भी मांग की।

08 नगर पंचायत हैं पूर्णिया जिले में

30 हजार जनसंख्या है भवानीपुर नगर पंचायत की

16 वार्डों का है भवानीपुर नगर पंचायत

भवानीपुर ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बन गया। इसका केवल दर्जा बदला है लेकिन क्षेत्र की सूरत नहीं बदल पाई। भवानीपुर नगर पंचायत के गठन हुए लगभग तीन साल बीत जाने के बाद भी जलजमाव, सार्वजनिक शौचालय निर्माण, शुद्ध पेयजल की समस्या से जूझना यहां के लोगों की नियति बनी हुई है। समय बीता, प्रतिनिधि भी बदले पर नहीं बदली तो सिर्फ भवानीपुर नगर पंचायत की तस्वीर। भवानीपुर को नगर पंचायत बनने के बाद भी नगर पंचायत से जुड़ी बुनियादी सुविधाएं स्थानीय लोगों को भी मयस्सर नहीं हैं। भवानीपुर बाजार में सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण मानी जाने वाली सड़कों की बदहाली देख कर स्वतः विकास कार्यों का अंदाजा लगाया जा सकता है।

हल्की बारिश में भी हो जाता है जलजमाव :

बाजार के सड़कों पर हल्की बारिश में ही जलजमाव विकास के दावों की पोल खोल देता है। खासकर मानसून में बाजार में होनेवाले जलजमाव के कारण बाजार वासियों एवं बाजार के काम से आनेवाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। नाला का निर्माण नहीं होने के कारण बाजार का पानी नहीं निकल पाता है और समूचे बाजार में जलजमाव की विकराल समस्या उत्पन्न हो जाती है। भवानीपुर नगर पंचायत होने के साथ साथ व्यस्त बस पड़ाव है। यहां से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, पटना, भागलपुर आदि स्थानों के लिए गाड़ियां पकड़ते हैं। लेकिन बस पड़ाव में शुद्ध पेयजल, शौचालय, यात्रियों के बैठने का इंतजाम आदि सुविधा नदारद है। यदि इस बस पड़ावों पर अपने परिवार एवं बाल-बच्चों के साथ कुछ घंटे इंतजार करना पड़े तो परेशानी का सबब बन जायेगा।

रोजगार नहीं रहने से लोग कर रहे पलायन :

स्थानीय लोगों की आम शिकायत है कि योजनाओं के मामले में इस क्षेत्र की हमेशा उपेक्षा होती रही है। यही वजह है कि आज भी लोगों को शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा, सुरक्षा, शौचालय, बस पड़ाव आदि की समस्या से जूझना पड़ रहा है। स्वास्थ्य सुविधा की हकीकत कुछ और ही है। ग्रामीण झोलाछाप डॉक्टरों और नीम हकीम के चक्कर में पड़कर असमय ही काल कवलित होने को विवश हैं। रोजगार की ऐसी व्यवस्था है कि खेतिहर मजदूर व आमजन अपने व अपने परिवार के लोगों का पेट पालने के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल पहुंचाने के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी धरातल पर दम तोड़ती नजर आ रही है। लोगों का कहना है कि अधिकांश जगह पर नियमित रूप से पानी नहीं आता है, दूसरा जहां आता भी है तो बिल्कुल गंदा पानी, जो पीने लायक नहीं रहता है। क्षेत्रवासी लौहयुक्त पानी पीने को विवश हैं।

शिकायत :

1. नल जल की योजना हो गई है धराशाई

2. अधिकारियों की उदासीनता के कारण शुद्ध पेयजल नहीं

3. टैक्स तो लिया जाता है लेकिन सुविधा नहीं

4. नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई की भी है समस्या

5. सार्वजनिक जगहों पर शौचालय एवं यूरिनल नहीं होने से हो रही है परेशानी

सुझाव :

1. लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो

2. नल जल योजना में सुधार की सख्त दरकार

3. टैक्स ले तो वाजिब सुविधा भी लोगों को दें

4. बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर शौचालय एवं यूरिनल की व्यवस्था

5. जल निकासी की अच्छी व्यवस्था हो

हमारी भी सुनें :

1. भवानीपुर नगर पंचायत के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के साथ आज आम सभा का आयोजन नहीं किया। इस कारण भी अपेक्षित विकास नहीं हो सका है।

-विकास कुमार उर्फ विक्की भगत

2. भवानीपुर बाजार में पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से दुकानदारों के साथ-साथ खरीदारी करने वालों को वाहनों को रखने में बहुत परेशानी होती है। आये दिन बाइक की चोरी होती रहती है ।

-प्रशांत कुमार

3. भवानीपुरवासी वर्षों से विकास के इंतजार में हैं। बाजार में शुद्ध पेयजल का अभाव, जलजमाव, सार्वजनिक शौचालय की समस्या से निजात की योजना पर काम की आवश्यकता है।

-पवन कुमार पासवान

4. भवानीपुर बाजार में सौंदर्यीकरण के साथ-साथ सुरक्षा के लिए बाजार में सीसीटीवी कैमरा लगे। बाजार में शुद्ध पेय जल की आवश्यकता है। सभी सुविधा के साथ शवदाह गृह का निर्माण होना चाहिए।

-बिंदेश्वरी बिमल

5. भवानीपुर बाजार में सार्वजनिक शौचालय का घोर अभाव है। महिलाओं को दिक्कत होती है। शुद्ध पेयजल नहीं मिलता है। वाहनों के लिए के लिए पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए। स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था होनी चाहिए।

-पवन कुमार गुप्ता

6. भवानीपुर बाजार में जलजमाव की समस्या से लोग परेशान रहते हैं। बरसात में काफी दिक्कत होती है। इसका स्थायी निदान होना जरूरी है। बाजार में पार्किंग की भी व्यवस्था हो।

-आनंद कुमार यादुका।

7. भवानीपुर चौक पर चौमुखी मार्ग होने की वजह से अक्सर जाम की समस्या रहती है। लोगों को आवाजाही में काफी समस्या उत्पन्न होती है। ट्रैफिक सिग्नल के साथ-साथ यात्री शेड का निर्माण जरूरी है। बरसाती पानी की निकासी का स्थायी प्रबंध हो।

-मकुनी मंडल

8. भवानीपुरवासी विकास की उम्मीद बनाये हुए हैं। जल्द ही इस दिशा में कार्य हो ताकि क्षेत्र के साथ-साथ लोगों का विकास हो सके। हमें उम्मीद है कि भवानीपुर जिला में नंबर एक नगर पंचायत होगी।

-अखिलेश गुप्ता

9. भवानीपुर में शौचालय के साथ शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो। भवानीपुर बाजार को स्मार्ट बाजार बनाना चाहिए। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था हो। जन्म-मृत्यु पंजीकरण में लोगों को परेशानी नहीं हो।

-बंटी कुमार यादव

10. भवानीपुर नगर पंचायत में मूलभूत समस्याओं पर काम नहीं हो रहा है। भवानीपुर बाजार में जलजमाव की समस्या से निजात के लिए कार्य हो एवं सार्वजनिक शौचालय, शुद्ध पेयजल की समस्या से निजात मिले।

-बमबम यादव

11. भवानीपुर बाजार की गिनती जिले की दूसरी बड़ी अनाज मंडी में होती है। यहां सरकारी स्तर से मंडी की व्यवस्था नहीं है। मंडी की स्थायी व्यवस्था नहीं होने से सड़क किनारे अनाज लदे वाहनों से खरीद बिक्री की जाती है।

-बुटन यादव

12. भवानीपुर बाजार में सार्वजनिक शौचालय के साथ साथ वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए। बाजार में जलजमाव की भी समस्या से लोग परेशान हैं। इसका भी निदान आवश्यक है।

-विक्की यादव

13. भवानीपुर में गाड़ी लगाने के लिए पार्किंग की व्यवस्था हो। बच्चों के खेलने के स्टेडियम बने। हॉस्पिटल में समुचित व्यवस्था हो। बस पड़ाव की जरूरत है। क्योंकि काफी लोग बस से दूर-दराज यात्रा करते हैं।

-संजीव कुमार उर्फ छैला यादव

14. भवानीपुर नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क और लाइट आदि महत्वपूर्ण विकास कार्य हुआ है और आगे भी अच्छे कार्य की उम्मीद है। सार्वजनिक शौचालय एवं शुद्ध पेयजल की समस्या से भी लोगों को जल्द ही निजात मिलने वाली है।

-राजेन्द्र प्रसाद मंडल

बोले जिम्मेदार :

1. सभी वार्डों में पोल पर एलईडी लाइट लगायी गयी है। सभी वार्डों में सफाई कर्मियों द्वारा प्रतिदिन सफाई की जाती है। जलजमाव की समस्या से निजात के लिए मास्टर प्लान के तहत नाला निर्माण का कार्य बुडको की सहायता से बहुत जल्द कराया जाएगा। गर्मी को देखते हुए लोगों की सहायता के लिए सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर प्याऊ जल्द लगाए जाएंगे। वार्ड पार्षदों की बैठक कर नगर पंचायत में सार्वजनिक शौचालय, शुद्ध पेयजल आदि विकास कार्य जल्द किये जाएंगे ।

-कशिश कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी, भवानीपुर नगर पंचायत।

2. नगर पंचायत बनने के बाद विकास का कार्य हुआ है। रोशनी के लिए सभी पोलों पर एलईडी लाइट लगाना, सभी वार्डों में पीसीसी ढलाई सड़क निर्माण, सभी छठ घाटों पर लाइट लगाई गई है। जल्दी ही भवानीपुर बाजार से पानी निकासी के लिए नाला निर्माण कार्य किया जाएगा। साथ ही जल जीवन हरियाली योजना के तहत क्षेत्र के पोखर पर लाइट लगाने के सथ-साथ वृक्षारोपण किया जाएगा। बाजार में सार्वजनिक शौचालय और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाएगी।

-सावन कुमार, अध्यक्ष, भवानीपुर नगर पंचायत।

बॉटम स्टोरी :

जिले की दूसरी बड़ी अनाज मंडी है भवानीपुर

भवानीपुर। चर्चित भवनदेवी भगवती स्थान के नाम पर भवानीपुर का नामकरण भवानीपुर हुआ था। भवानीपुर राजधाम की गिनती जिले के पुराने बाजारों में होती है। समय के साथ साथ भवानीपुर बाजार की आबादी अवश्य बढ़ी, परन्तु बाजार को जितना विकसित होना चाहिए उतना विकास इस बाजार का नहीं हो पाया है। भवानीपुर नगर पंचायत के दर्जनों लोगों ने बताया कि भवानीपुर बाजार में मंडी की व्यवस्था होने से ना सिर्फ आपराधिक घटनाओं पर रोक लगेगी बल्कि यहां के लोगों के लिए रोजगार का मार्ग भी खुल जायेगा। भवानीपुर बाजार की पहचान ना सिर्फ एक बड़े बाजार में है बल्कि यह जिले में गुलाबबाग अनाज मंडी के बाद दूसरी बड़ी अनाज मंडी है। भवानीपुर बाजार में प्रतिदिन करोड़ों का कारोबार गल्ला व्यवसाय से होता है। लाखों का राजस्व देने के बावजूद भवानीपुर में गल्ला व्यवसाय को बढ़ावा नहीं मिल रहा है। नतीजतन भवानीपुर से बड़े मारवाड़ी गल्ला कारोबारी अन्यत्र पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं । सरकारी स्तर से भवानीपुर में ना तो चौताल की व्यवस्था की गयी है और ना ही मंडी की व्यवस्था यहां हो पायी है । नतीजतन एसएच 65 के किनारे अनाज लदे वाहनों से गल्ला का कारोबार यहां किया जाता है । सड़क किनारे अनाज की मंडी सजने से ना सिर्फ यहां के व्यवसायियों को खतरा बना रहता है, बल्कि इससे अपराध की घटनाएं भी बढ़ती हैं। सड़क किनारे अनाज बेचने आये किसानों के बारे में ताक लगाए अपराधियों को पता चल जाता है कि इसे अनाज की कीमत मिल चुकी है और अपराधी बेखौफ होकर रास्ते मे लूट की घटना को अंजाम दे देते हैं। हालांकि, समय के साथ घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस कामयाब भी रही है। नगर पंचायत बनने के बाद भवानीपुर की जनता को काफी उम्मीद है। समयानुसार काम भी चल रहा है। आने वाले समय में नगर पंचायत बनने के लाभ यहां के लोगों को जरूर मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।