सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं परिचारिका को भावभीनी विदाई
Sonbhadra News - संत जेवियर्स स्कूल में सेवानिवृत्त शिक्षकों और परिचारिका को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना नृत्य से हुई। प्रबन्धक और प्रधानाचार्य ने उन्हें सम्मानित किया। विद्यार्थियों ने विदाई...
सोनभद्र, हिटी। संत जेवियर्स स्कूल में मंगलवारको सेवानिवृत्त शिखकों एवं परिचारिका को भावभीनी विदाई दी गई। वे 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गए। कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रार्थना नृत्य के साथ हुआ। इसके बाद विद्यालय के प्रबन्धक फा. लैन्सी जेवियर डिकून्हा, प्रधानाचार्य फा. आल्बर्ट प्रवीण लोबो, प्रधानाध्यापिका सि. सुनीता टोप्पो, सेवानिवृत्त शिक्षकगण शिवनाथ सिंह, जगदम्बा प्रसाद, रामेश्वर नाथ धर द्विवेदी एवं सेवानिवृत्त परिचारिका बेरोनिका तिरकी का माल्यार्पण एवं अंग वस्त्रम से सम्मान किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने विदाई नृत्य, नाटिका एवं विदाई गीत प्रस्तुत कर माहौल को गमगीन कर दिया। इस मौके पर उर्मिला यादव, शकीला जैदी, ग्लोरिया बिसेन, राकेश द्विवेदी, आशुतोष पाठक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।