Election Results Pradeep Bhandari Re-elected as President of Municipal Sanitation Workers Union प्रदीप भंडारी अध्यक्ष व सुनील टुंडा महामंत्री पद पर निर्वाचित, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsElection Results Pradeep Bhandari Re-elected as President of Municipal Sanitation Workers Union

प्रदीप भंडारी अध्यक्ष व सुनील टुंडा महामंत्री पद पर निर्वाचित

Aligarh News - नगर सफाई मजदूर संघ का चुनाव बारहद्वारी वाटर वर्क्स पर हुआ। प्रदीप भंडारी ने 433 वोट प्राप्त कर पांचवी बार अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की, जबकि सुनील टुंडा ने 387 वोट पाकर महामंत्री पद पर तीसरी बार जीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 8 April 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
प्रदीप भंडारी अध्यक्ष व सुनील टुंडा महामंत्री पद पर निर्वाचित

फोटो.. नगर सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष व महामंत्री पद को बारहद्वारी वाटर वर्क्स पर कराया गया चुनाव

प्रदीप भंडारी को 433 व महामंत्री को 387 वोट मिले, चुनाव अधिकारी ने दोनों विजेता होने का प्रमाण पत्र दिया

चुनाव परिणाम आते ही प्रदीप भंडारी के समर्थक खुशी से झूमे, निकाला विजय जुलूस

अलीगगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

नगर सफाई मजदूर संघ का मंगलवार को अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए बारहद्वारी वाटर वर्क्स पर चुनाव कराया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच हुए चुनाव का शाम को परिणाम जारी किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर प्रदीप भंडारी पांचवी बार व महामंत्री पद पर सुनील टुंडा तीसरी बार निर्वाचित हुए। निर्वाचित होने की घोषणा होते ही प्रदीप भंडारी के समर्थकों ने जमकर खुशी मनाई। बारहद्वारी से नूनेर गेट तक समर्थकों ने विजयी जुलूस निकाला।

नगर सफाई मजदूर संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रदीप भंडारी, राजकुमार खन्ना व महामंत्री पद पर राधे धुरी व सुनील टुंडा चुनावी मैदान में थे। मंगलवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान की प्रक्रिया चली। इसके बाद शाम को मतगणना कराई गई। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रदीप भंडारी को 433 व राजकुमार खन्ना को 254 वोट मिले। प्रदीप भंडारी ने 179 वोटों से राजकुमार खन्ना को परास्त किया। महामंत्री पद पर राधे धुरी को 302 वोट व सुनील टुंडा को 387 वोट मिले। सुनील टुंडा ने राधे धुरी को 85 वोट से हराया। चुनाव अधिकारी वीर सिंह ने बताया कि नगर सफाई मजदूर संघ का चुनाव पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया गया। निर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप भंडारी व सुनील को प्रमाण पत्र दिया गया। इस मौके पर सहायक चुनाव अधिकारी कमल कुमार, भरत दुबे, संजय सक्सेना मौजूद रहे।

तीन बूथों पर हुई मतदान की प्रक्रिया

नगर सफाई मजदूर संघ के चुनाव में तीन बूथों पर मतदान की प्रक्रिया कराई गई। अध्यक्ष पद पर 687 और महामंत्री पद पर 689 वोट पड़े।

चुनाव में कुल वोटरों की संख्या 766 थी। अध्यक्ष पद पर 58 वोट अवैध पाए गए जबकि महामंत्री पद पर 15 वोट अवैध मिले।

राजकुमार खन्ना व राधेधुरी नहीं बचा पाए कुर्सी

पिछले साल हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर राजकुमार खन्ना निर्वाचित हुए थे और प्रदीप भंडारी चुनाव हार गए थे। राधेधुरी महामंत्री बने थे। लेकिन अध्यक्ष व महामंत्री चुनाव में अपनी कुर्सी नहीं बचा पाए। प्रदीप भंडारी व सुनील टुंडा ने चुनाव जीत लिया।

सफाई कर्मियों के अधिकारों के लिए लड़ता हूं: ·भंडारी

नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप भंडारी व महामंत्री सुनील टुंडा ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के अधिकारों के लिए लड़ते हैं। बिना पद के उनके अधिकारों की लड़ाई हमने लड़ी। सफाई कर्मचारियों व वाल्मीकि समाज ने हमारा साथ दिया। 19 दिनों तक आंदोलन किया, जिससे सफाई कर्मचारियों का अहित नहीं हुआ। सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। बिल्लू चौहान प्रदेश महामंत्री, आनंद शास्त्री प्रदेश उपाध्यक्ष, राधेश्याम केला प्रदेश उपाध्यक्ष, विमल प्रेम, किशन चंदेल, बबलू, कमल, लखन, कपिल भंडारी, सुरेंद्र खरे मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।