खंदकपर मोहल्ले में तीन साल से जल संकट
खंदकपर मोहल्ले में तीन साल से जल संकटखंदकपर मोहल्ले में तीन साल से जल संकटखंदकपर मोहल्ले में तीन साल से जल संकटखंदकपर मोहल्ले में तीन साल से जल संकट

खंदकपर मोहल्ले में तीन साल से जल संकट स्थल चयन के बाद भी नलकूप निर्माण अबतक नहीं हुआ शुरू मोहल्लेवासियों ने नगर आयुक्त से लगाई गुहार फोटो : पानी बिहार : बिहारशरीफ खंडकपर में जलसंकट से जूझ रहे नाराज मोहल्लेवासी। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। नगर निगम के वार्ड नंबर 30 स्थित खंदकपर मोहल्ले में प्रस्तावित उच्च प्रवाही नलकूप का निर्माण कम सालों बाद भी शुरू नहीं हो सका है। इससे नाराज मोहल्ले के दर्जनों लोगों ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय पहुंच नगर आयुक्त दीपक मिश्रा से मिलकर जल्द कम शुरू करवाने की गुहार लगाई है। मुकेश कुमार, विक्की कुमार, ओम प्रकाश साव, शशिभूषण साव, स्वतंत्र कुमार, ओम साव, पशुपति वर्मा, राजकुमार साव, कृष्णा साव व अन्य ने बताया कि वार्ड नंबर 30 में पिछले तीन सालों से पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है। अब तक एक भी सरकारी नलकूप नहीं लगाया गया है। इससे लोगों को रोजाना पानी के लिए दूसरे वार्डों पर निर्भर रहना पड़ता है। हाजीपुर मकदूमपुर मौजा की गैरमजरूआ परती जमीन पर नलकूप निर्माण के लिए सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। एक सितंबर 2023 को स्थल का निरीक्षण भी हो चुका है। लेकिन, निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ। इससे लोगों में काफी आक्रोश है। पार्षद प्रतिनिधि राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि नगर निगम अन्य वार्डों को तरजीह दे रहा है। जबकि, खंदकपर की लगातार अनदेखी की जा रही है। वहीं, इस संबंध में नगर आयुक्त दीपक मिश्रा ने कहां है कि मामला संज्ञान में आया है। जल्द कार्रवाई होगी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।