पॉलीटेक्निक में आवेदन के लिए गांव-गांव पहुंच कर रहे जागरूक
Fatehpur News - पॉलीटेक्निक में आवेदन के लिए गांव-गांव पहुंच कर रहे जागरूकपॉलीटेक्निक में आवेदन के लिए गांव-गांव पहुंच कर रहे जागरूकपॉलीटेक्निक में आवेदन के लिए गांव-

फतेहपुर। राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान में आवेदन करने वालों की संख्या का गिरे स्तर को देखते हुए जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। गांवों से लेकर स्कूलो कॉलेजों में पहुंचकर छात्र छात्राओं को पालीटेक्निक में संचालित विभिन्न ट्रेडो की जानकारी दी जा रही है। साथ ही समय रहते आवेदन कराने का संदेश दिया जा रहा है। नऊवांबाग स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान द्वारा माध्यमिक विद्यालयों में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को करियर की जानकारी देने के साथ ही प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिसके लिए पॉलीटेक्निक कालेजों के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। शिक्षक शहर गांव के अलावा स्कूलों कॉलेजों में पहुंचकर प्रवेश प्रक्रिया, कंपनी में पॉलिटेक्निक छात्रों की प्लेसमेंट की जानकारी से अवगत करा रहे है।
पालीटेक्निक संस्थान में कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रानिक्स, टेक्सटाइल टेक्नोलाजी, टेक्सटाइल्स केमेस्ट्री ट्रेड में कुल 225 सीटें हैं। जहां प्रवेश के लिए प्राविधिक शिक्षा परिषद की संयुक्त राज्यस्तरीय प्रवेश परीक्षा पास करना अनिवार्य है। प्राविधिक शिक्षा परिषद से संबद्ध पॉलिटेक्निक संस्थानों में छात्रों के आवेदन कम आ रहे हैं। पोर्टल पर आवेदनों की संख्या कम होने पर आवेदन बढ़ाने की कवायद तेज कर दी गई है। पिछले वर्ष भी आवेदन कम होने पर छात्र-छात्राओं का प्रवेश आसानी से हो गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।