भाषण प्रतियोगिता में श्रेया दीपक बनी विजेता
Agra News - -डॉ. भीमाराव आंबेडकर विवि में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

-डॉ. भीमाराव आंबेडकर विवि में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।
डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में मंगलवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र कल्याण विभाग द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस पर राजभवन, लखनऊ में प्रदेश स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के चयन के लिए विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का आयोजन खंदारी परिसर स्थित सेठ पदम चंद जैन प्रबंध संस्थान में किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. भूपेन्द्र स्वरूप शर्मा, सेठ पदम चन्द जैन संस्थान के निदेशक प्रो. बृजेश रावत ने किया। प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों में 32 छात्रों ने अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। छात्रों ने बेहद प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। निर्णायकों ने न केवल प्रतिभागियों की प्रस्तुति में कमियों की ओर ध्यान आकर्षित किया, बल्कि यह भी बताया कि कैसे वह आने वाली प्रतियोगिताओं में सफलता अर्जित कर सकते हैं। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशुरानी ने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु शुभकामनाएं दीं। सहायक अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. एसके जैन ने बताया कि विभिन्न स्तर पर प्रतिभाग के बाद चयनित छात्र 14 अप्रैल को राजभवन में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में सेठ पदम चंद जैन संस्थान की छात्रा श्रेया दीपक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मथुरा की आरती सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ. आनन्द राय, प्रो. अरुणोदय वाजपेयी, हेमेन्द्र चतुर्वेदी शामिल रहे। संचालन डॉ. रुचिरा प्रसाद ने किया। सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. राजेश कुशवाह, डॉ. अखिलेश सक्सेना, डॉ. रत्ना पांडेय, विवि एनएसएस समन्वयक डॉ. पूनम तिवारी, प्रो. रणवीर सिंह, डॉ. पुरुषोत्तम, डॉ. स्वाति माथुर, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. श्वेता चौधरी, डॉ. दीपक कुलश्रेष्ठ, प्रेरणा मेहता प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।
फोटो है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।