कुनाल कामरा ने सलमान खान के शो बिग बॉस में जाने से किया मना, कहा -मेंटल हॉस्पिटल जाना ज्यादा पसंद करूंगा
- स्टैंड-अप कॉमेडियन कुनाल कामरा को बिग बॉस के नए सीजन के लिए अप्रोच किया गया था। उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। कुनाल ने शो के लिए मना करते हुए कहा कि वो मेंटल हॉस्पिटल जाना ज्यादा पसंद करेंगे।

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुनाल कामरा महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर विवादित टिप्पणी किए जाने की वजह से खबरों में बने हुए हैं। इस विवाद के बाद कुनाल को सलमान खान के शो बिग बॉस के नए सीजन के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, स्टैंड-अप कॉमेडियन ने शो का हिस्सा बनने को लेकर एक और विवादित बयान दे दिया है जो खबरों में बना हुआ है। कुणाल कामरा बिग बॉस के कास्टिंग डायरेक्टर के साथ की बातचीत का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
कुणाल कामरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिग बॉस के कास्टिंग डायरेक्टर से मिले मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। मैसेज में कास्टिंग डायरेक्टर ने लिखा, "मैं बिग बॉस के इस सीजन के लिए कास्टिंग संभाल रहा हूं और आपका नाम किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में सामने आया है जो उन्हें दिलचस्प लग सकता है। मुझे पता है कि यह आपके रडार पर नहीं रहा होगा, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह आपके असली वाइब को दिखाने और बड़े पैमाने पर ऑडियंस का दिल जीतने का एक बेहतरीन मंच है। आप क्या सोचते हैं? क्या हमें इसके बारे में बात करनी चाहिए?" कुनाल ने सलमान खान के शो का हिस्सा बनने से साफ मना करते हुए कास्टिंग डायरेक्टर के इस मैसेज के जवाब में लिखा, 'मैं मेंटल हॉस्पिटल जाना ज्यादा पसंद करूंगा।' हालांकि इस स्क्रीनशॉट से ये साफ नहीं है कि कुनाल कामरा को बिग बॉस OTT 4 के लिए अप्रोच किया गया था या बिग बॉस 19 के लिए।
बता दें, हाल में कुनाल कामरा ने अपने स्टैंड-अप एक्ट के दौरान महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहा था। उनकी इस टिप्पणी से शिंदे के समर्थक नाराज हो गए और उन्होंने स्टूडियो हैबिटेट में तोड़फोड़ की, जहां कुणाल ने अपना एक्ट परफॉर्म किया था। बाद में कुनाल कामरा ने अपनी इस विवादित टिप्पणी पर माफी मांगने से भी मना कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।