पहचान कौन? में आज हम आपको उस टीवी एक्टर के बारे में बता रहे हैं जो इस वक्त इंडस्ट्री में सबसे कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं।
इस एक्टर ने एक रियलिटी शो में एक कंटेस्टेंट के थप्पड़ मार दिया था। क्या पहचान पाए आप इस एक्टर का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं।
इस एक्टर का नाम है करण कुंद्रा। करण कुंद्रा इस वक्त इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 में कपर कुंद्रा की नेटवर्थ 41 करोड़ थी।
करण कुंद्रा ने अपने करियर में कई सीरियल किए हैं। वो एमटीवी के रियलिटी शो रोडीज में गैंगलीडर की भूमिका भी निभा चुके हैं।
साल 2017 में रोडीज राइजिंग के ऑडिशन के दौरान करण कुंद्रा ने ऑडिशन देने आए कंटेस्टेंट को थप्पड़ मार दिया था और उसे समाज का कीड़ा बताया था।
दरअसल, उस कंटेस्टेंट का कहना था कि जब उसकी बहन ने उसके दोस्त (कंटेस्टेंट के दोस्त) के साथ शादी कर ली थी तो वो बहुत ज्यादा नाखुश हुआ था और उसने अपनी बहन को मारा था।
पैनल पर बैठे सभी लीडर्स ने इसकी आलोचना की थी, लेकिन करण कुंद्रा ने उस कंटेस्टेंट को बहुत जोर का थप्पड़ जड़ दिया था। करण कुंद्रा ने उस कंटेस्टेंट से कहा था कि उसे अपनी बहन के लिए खुश होना चाहिए था। करण कुंद्रा ने उस कंटेस्टेंट से कहा था- 'ये जो तू समाज की बात कर रहा है ना, तुम समाज के सबसे बड़े कीड़े हो।'
इस थप्पड़ कांड के बाद करण कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि वो शो को छोड़ रहे हैं। करण के शो छोड़ने के बाद निखिल चिनपा शो में आए थे। उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि वो किसी बड़े मौके के लिए लंदन जा रहे हैं। इस वजह से शो छोड़ा है।
हालांकि, उनके पोस्ट को देखने के बाद बहुत से यूजर्स का मानना था कि करण कुंद्रा ने कंटेस्टेंट को थप्पड़ मारने की वजह से शो छोड़ा है।
करण कुंद्रा के काम की बात करें तो इस वक्त एक्टर लाफ्टर शेफ्स के सीजन 2 में नजर आ रहे हैं। उनकी जोड़ी एल्विश यादव के साथ बनी हुई है। करण कुंद्रा बिग बॉस सीजन 15 का भी हिस्सा रह चुके हैं।