jammu kashmir Assembly fight video doda aap mla fell on glass table during clash with BJP leaders जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भाजपा नेताओं से भिड़ंत, कांच की मेज पर गिरे AAP विधायक- VIDEO, Jammu-and-kashmir Hindi News - Hindustan
Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़jammu kashmir Assembly fight video doda aap mla fell on glass table during clash with BJP leaders

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भाजपा नेताओं से भिड़ंत, कांच की मेज पर गिरे AAP विधायक- VIDEO

  • जम्मू-कश्मीर में विधानसभा परिसर उस समय अखाड़ा बन गया, जब आप के एकमात्र विधायक मेहराज मलिक भाजपा नेताओं से उलझ गए। धक्का-मुक्की और झड़प में वो कांच की मेज पर गिर गए। देखें वीडियो।

Gaurav Kala रविकृष्णन, हिन्दुस्तान टाइम्स, जम्मूWed, 9 April 2025 02:12 PM
share Share
Follow Us on
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भाजपा नेताओं से भिड़ंत, कांच की मेज पर गिरे AAP विधायक- VIDEO

जम्मू-कश्मीर विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बुधवार को एक शर्मनाक घटना ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी। डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के एकमात्र विधायक मेहराज मलिक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों के बीच विधानसभा परिसर में तीखी बहस के बाद मारपीट की नौबत आ गई। दरअसल, मेहराज मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को “गद्दार” कहा और PDP और भाजपा पर मिलीभगत का आरोप लगाया। मलिक के इस बयान से PDP कार्यकर्ता और नेता भड़क गए और विधानसभा परिसर में जमकर बहस हुई। धक्का-मुक्की और झड़प में मलिक कांच की मेज पर गिर गए। सुरक्षा कर्मियों ने मौके पर हस्तक्षेप कर हालात को संभाला।

“पुलिस BJP के इशारे पर काम कर रही है”: मेहराज मलिक

मलिक ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें विधानसभा में आने से रोकने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि “पुलिस PDP की तरह व्यवहार कर रही है और मुझे बोलने से रोका जा रहा है।” इसके बाद उन्होंने SP सुरक्षा से PDP कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग भी की।

BJP विधायकों से हाथापाई, कांच की मेज पर गिरे मलिक

बात यहीं नहीं रुकी। मलिक ने जब भाजपा नेताओं पर हमला बोला तो वहां मौजूद भाजपा विधायक विक्रम रंधावा, युधवीर सेठी, आरएस पठानिया, अरविंद गुप्ता और सतीश शर्मा भड़क गए। दोनों पक्षों में तीखी बहस के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इस दौरान मेहराज मलिक एक कांच की टेबल पर गिर पड़े, जिससे हलचल मच गई। विधानसभा के सुरक्षा कर्मचारियों ने उन्हें किसी तरह वहां से हटाया।

मेहराज मलिक के भड़काऊ बयानों का पुराना इतिहास

मेहराज मलिक इससे पहले भी विवादों में रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बयान दिया था कि "हिंदू त्योहारों में शराब पीते हैं" – इस पर जम्मू में भारी विरोध हुआ। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि "BJP के 28 विधायक रात को अपनी पत्नियों से पिटते हैं और सुबह बहादुरी का नाटक करते हैं।"

ये भी पढ़ें:मुस्लिम स्टेट है जम्मू-कश्मीर; वक्फ बिल पर विधानसभा में खूब मचा हंगामा
ये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ प्रस्ताव

BJP विधायकों की मांग: “मलिक की सदस्यता रद्द हो”

भाजपा विधायक युधवीर सेठी ने कहा, “यह आदमी गुंडा है, इसे विधानसभा में कोई जगह नहीं दी जानी चाहिए। इसकी सदस्यता खत्म होनी चाहिए।” विक्रम रंधावा ने भी कहा कि “मलिक मानसिक संतुलन खो चुका है और लगातार जहर उगल रहा है।”

वहीं BJP विधायक आरएस पठानिया ने आरोप लगाया कि “नेशनल कॉन्फ्रेंस इस तरह के ड्रामे को बढ़ावा दे रही है ताकि सदन की कार्यवाही बाधित हो।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।