जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नए वक्फ कानून को लेकर लगातार दूसरे दिन हंगामा हुआ। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद गनी लोन ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। सदन में चर्चा की अनुमति न मिलने...

- नए वक्फ कानून पर लगातार दूसरे दिन हंगामा, कार्यवाही बाधित
जम्मू, एजेंसी। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद गनी लोन के नेतृत्व में विपक्ष के तीन विधायकों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। लोन ने आरोप लगाया कि अध्यक्ष विधानसभा में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ उनकी राय नहीं रखने दे रहे हैं।
नए वक्फ कानून पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में लगातार दूसरे दिन भी हंगामा हुआ। इसके चलते विधानसभा अध्यक्ष को दिन की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद इसे 30 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। बाद में सदन की कार्यवाही दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले सोमवार को जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई थी तो राथर ने सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदस्यों द्वारा वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर चर्चा के लिए लाए गए स्थगन प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। इसके बाद वहां पर सदन के सदस्यों ने धार्मिक और राष्ट्रवादी नारेबाजी की जिससे अराजकता की स्थिति पैदा हो गई। इसी तरह मंगलवार को नए वक्फ कानून पर चर्चा करने के लिए दिए गए कार्य स्थगन प्रस्ताव को अनुमति न मिलने के बाद नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों ने सदन में हंगामा किया। विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने की अपील की, लेकिन नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस, पीडीपी और कई निर्दलीय विधायक अध्यक्ष के आसन के समक्ष आ गए और काला कानून वापस लो के नारे लगाए।
पीडीपी विधायक को मार्शल ने बाहर निकाला
हंगामे के बीच पीडीपी के विधायक वहीद पारा ने कहा कि वह सदन में एक प्रस्ताव लाना चाहते हैं। अध्यक्ष ने उसे अस्वीकार कर दिया और उन्हें अपनी सीट पर लौटने को कहा। जब वहीद पारा अध्यक्ष के आसान के पास आने का प्रयास करने लगे तब राथर के निर्देश पर उन्हें मार्शल द्वारा सदन से बाहर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।