सिर्फ लुक ही नहीं, परफॉर्मेंस भी दमदार; मार्केट में तहलका मचाने आ रही ये भौकाली SUV
सिट्रोएन भारत में अपनी हैचबैक C3 का नया अवतार डार्क एडिशन (Dark Edition) जल्द लॉन्च करने जा रही है। ये कार कई गजब एडवांस फीचर्स से लैस है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

फ्रांस की कार निर्माता कंपनी (Citroen) भारत में अपनी लोकप्रिय हैचबैक C3 का नया अवतार डार्क एडिशन (Dark Edition) जल्द लॉन्च करने जा रही है। इस खास एडिशन की जानकारी पिछले हफ्ते टीजर के जरिए सामने आई थी। अब हमें इससे जुड़ी कुछ फ्रेश डिटेल्स मिली हैं, जो कार प्रेमियों के लिए काफी दिलचस्प हैं। खास बात यह है कि ये डार्क एडिशन सिर्फ C3 तक लिमिटेड नहीं रहेगा, बल्कि बेसाल्ट (Basalt) और एयरक्रॉस (Aircross) मॉडल्स में भी देखने को मिलेगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Citroen C3
₹ 6.16 - 10.27 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Swift
₹ 6.49 - 9.6 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Baleno
₹ 6.7 - 9.92 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Baleno 2025
₹ 6.8 लाख से शुरू

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Tiago NRG
₹ 7.2 - 8.75 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Toyota Glanza
₹ 6.86 - 10 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
नई सिट्रोएन C3 डार्क एडिशन (Citroen C3 Dark Edition) में आपको एक बिल्कुल नया ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर लुक मिलेगा, जिसमें कई एलिमेंट्स ब्लैक्ड-आउट होंगे। फ्रंट और रियर की फॉक्स स्किड प्लेट्स को सिल्वर फिनिश मिलेगा, वहीं अलॉय व्हील्स में ड्यूल-टोन डिजाइन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो इसकी स्पोर्टी अपील को और बढ़ा देगा।
इंटीरियर कैसा है?
इंटीरियर की बात करें तो कार में ऑल-ब्लैक केबिन थीम मिलेगा, जिसमें रेड स्टिचिंग के साथ डैशबोर्ड, सीट्स और आर्मरेस्ट को सजाया गया है। फ्रंट की सीट्स पर डार्क एडिशन (Dark Edition) की खास कढ़ाई (embroidered badge) की गई है और ग्रे इंसर्ट्स इसे और भी स्टाइलिश बनाते हैं। साथ ही इसमें कुछ एक्सेसरीज जैसे सीट बेल्ट कुशन, नेक पिलो वगैरह भी मिलेंगे, जो इस एडिशन को और एक्सक्लूसिव बनाएंगे।
1.2-लीटर पेट्रोल इंजन
जहां तक इंजन की बात है, डार्क एडिशन (Dark Edition) में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही भरोसेमंद 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो नेचुरली एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड दोनों वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा। साथ ही ग्राहक चाहें तो मैनुअल ट्रांसमिशन या टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी चुनाव कर सकते हैं।
इस खास एडिशन का मकसद सिट्रोएन (Citroen) के प्रोडक्ट लाइनअप में एक प्रीमियम और स्टाइलिश टच जोड़ना है, जो खासकर उन युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो कुछ अलग और बोल्ड पसंद करते हैं।
सिट्रोएन C3 डार्क एडिशन (Citroen C3 Dark Edition) जल्द ही लॉन्च होगी और उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले थोड़ी अधिक होगी, लेकिन जो एक्सक्लूसिव स्टाइल और प्रीमियम टच यह एडिशन दे रहा है। वह निश्चित रूप से इसकी कीमत को जायज ठहराएगा, तो अगर आप एक डिफरेंट और ट्रेंडी हैचबैक की तलाश में हैं, तो C3 डार्क एडिशन (C3 Dark Edition) पर नजर बनाए रख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।