Missing Youth Found Alive After Mysterious Disappearance in Madanpur राप्ती नदी में हो रही थी युवक की तलाश, बस्ती में मिला, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsMissing Youth Found Alive After Mysterious Disappearance in Madanpur

राप्ती नदी में हो रही थी युवक की तलाश, बस्ती में मिला

Deoria News - मदनपुर के राप्ती नदी के सेमरा पुल से 10 दिन पहले लापता युवक पवन कुमार यादव एक दिन पहले हरैया में अचेत अवस्था में मिला। पुलिस युवक की तलाश कर रही थी, लेकिन उसकी गाड़ी व मोबाइल पुल से मिले थे। परिवार का...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 27 March 2025 12:02 PM
share Share
Follow Us on
राप्ती नदी में हो रही थी युवक की तलाश, बस्ती में मिला

मदनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। उपनगर के राप्ती नदी स्थित सेमरा पुल से 10 दिन पहले मिली युवक की चार पहिया व मोबाइल के बाद पुलिस उसके नदी में छलांग लगाना मान तलाश कर रही थी, उस युवक के एक दिन पहले बस्ती के हरैया में अचेतावस्था में मिलने का मामला प्रकाश में आया है। परिजन पहले हरैया सीएचसी में और फिर महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज देवरिया में उपचार कराने का दावा कर रहे हैं। उधर मदनपुर पुलिस ने युवक के ससुराल पक्ष के लोगों से जानकारी ली। जल्द ही पुलिस युवक से भी पूछताछ करेगी। शख्स के मिलने की जानकारी होने पर लोगों में तरह-तरह की चर्चा है।

रुद्रपुर कोतवाली के चिलवामोहान गांव निवासी पवन कुमार यादव पुत्र सुरेश यादव की शादी मदनपुर कस्बा में हुई है। 16 मार्च को वह अपनी ससुराल गया था। जबकि 17 मार्च की सुबह उसकी चार पहिया गाड़ी व मोबाइल सेमरा पुल से मिला। इसके बाद इसके बाद से ही पुलिस व परिजन उसके नदी में छलांग लगाने की अंदेशा जताने लगे और फिर युवक की तलाश नदी में शुरू कर दी गई। सफलता न मिलने पर गोरखपुर से एसडीआरएफ भी बुलाई गई और तीन दिनों तक वह भी तलाश की, लेकिन पता नहीं चल पाया। अब सवाल यह उठता है कि जब उसकी गाड़ी राप्ती नदी पुल पर मिली तो वह बस्ती कैसे पहुंच गया? आखिर परिवार के लोग इसकी जानकारी अब पुलिस को क्यों नहीं दे रहे हैं? इसके पीछे कोई और तो राज नहीं है? फिलहाल अब जो भी हो, इसका पर्दाफाश तो पुलिसिया जांच में ही हो पाएगा। प्रभारी निरीक्षक मदनपुर विनोद सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। युवक के घर आने की भी जानकारी मिली है। जल्द ही युवक से पूछताछ की जाएगी।

-----------------------------------

एक दिन पूर्व पत्नी को ससुराल छोड़ गया था पवन

मदनपुर कस्बा के राप्ती तट स्थित सेमरा पुल से पवन के नदी में छलांग लगाने के अंदेशा पर लोग भयभीत थे। वह घटना के एक दिन पूर्व पवन अपनी पत्नी और बच्चे को छोड़ने ससुराल मझवां आया था। लोगों का कहना है कि वह पूर्व में भी दो बार इस तरह की हरकत कर चुका हैं। पवन की शादी 2017-18 में मझवां निवासी दीना यादव की पुत्री चांदनी से हुई है। जिससे दो संतान हैं। पवन के जीवित मिलने से पत्नी चांदनी के खुशी का ठिकाना नहीं था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।