...तो पुलिस की लापरवाही से हो गई राममूरत की हत्या !
Deoria News - सुरौली में राममूरत चौहान की बाइक से गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक को कई महीनों से धमकियाँ मिल रही थीं, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। परिवार का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण हत्या...

सुरौली(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। धमऊर परशुराम के पास बाइक सवार की गोली मारकर हुई हत्या के बाद सिस्टम पर ही सवाल खड़ा होने लगे हैं। कई महीनों से मृतक को हत्या की धमकी मिल रही थी। वह मुख्यमंत्री पोर्टल समेत विभिन्न जगहों पर शिकायत भी किए, लेकिन सख्त कार्रवाई नहीं की गई। हत्या के बाद परिवार के साथ ही अन्य लोग भी पुरानी रंजिश से ही घटना का तार जोड़ कर देख रहे हैं। उधर पुलिस भी पुरानी रंजिश में ही घटना का राज छुपा होना मान कर घटना मामले की जांच कर रही है। साथ ही जल्द ही घटना का पर्दाफाश करने का पुलिस दावा भी कर रही है। सुकई परसिया के रहने वाले राममूरत चौहान की हत्या के पीछे कई गंभीर राज छुपे हुए हैं। मृतक के विरुद्ध एक महिला ने पांच वर्ष पहले भलुअनी थाना क्षेत्र में गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया था, हालांकि जांच में उनका नाम निकल गया। 21 अक्टूबर 2024 को राममूरत ने गांव के ही एक युवक व उसके रिश्तेदार के विरुद्ध गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया था। इस मुकदमे में की पैरवी में वह सक्रियता दिखा रहे थे। मुकदमे के सिलसिले में उनका बार-बार थाना व कोर्ट कचहरी आना-जाना हो रहा था। परिवार के लोगों का कहना है कि मुकदमे में सुलह करने के लिए कई बार दबंगों ने दबाव बनाया। साथ ही धमकी भी मिल रही थी। उन्होंने 15 फरवरी को थाने में व 19 फरवरी को मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की थी, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। इसके अलावा भी उन्होंने शिकायत की थी, लेकिन दबंगों पर पुलिस की तरफ से कभी भी बड़ी कार्रवाई नहीं की गई। परिवार के लोगों का आरोप है कि पुलिस की बढ़ती लापरवाही के चलते ही राममूरत की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फिलहाल जो भी हो, इसका पर्दाफाश तो अब पुलिस की जांच में ही हो सकेगा।
-----------------------------------------------
तो हत्या से पहले की गई है रेकी
राममूरत की हत्या की रेकी की गई है, क्योंकि जिस समय वह देवरिया से निकले, उस समय वह कभी-कभी घर आते थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बिना रेकी की ऐसी हत्या नहीं होती है। रेकी करने के बाद ही बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है।
-------------------------------------
काफी मिलनसार थे राममूरत
राममूरत का व्यवहार बहुत अच्छा था, गंवई राजनीत में भी उनकी हिस्सेदारी रहती थी, इसलिए वह कुछ लोगों के नजर पर हमेशा रहते थे। राममूरत का पुलिस वालों से अच्छा व्यवहार रहता था। पहले भलुअनी थाने में उनका आना-जाना रहता था, बाद में नया थाना बनने के बाद वह सुरौली में भी पुलिस कर्मियों से अच्छा रिश्ता बना लिए थे।
-----------------------------------
मोबाइल खोल सकता है हत्या का राज
मृतक राममूरत पत्नी मधुरानी का फोन आने के बाद अपने मित्र के साथ नगर पालिका परिसर से निकल गए और यातायात पुलिस ऑफिस के पास मित्र को बाइक से उतार आईटीआई स्थित सब्जी मंडी के रास्ते होते हुए अपने गांव के लिए निकल पड़े। मृतक की पत्नी से फोन आने के बाद कुछ नंबरों पर बात भी हुआ है। घटना के बाद मृतक के मोबाइल से दो नंबरों से 8 से 10 बार मिस्ड कॉल पड़ा हुआ था। पुलिस सभी नंबरों को संदिग्ध मान रही है। पुलिस को सीडीआर का इंतजार है। पुलिस का कहना है जल्दी मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
------------------------------
रात को ही मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम
घटना की सूचना के बाद एसपी के साथ ही फोरेंसिक टीम, डाग स्क्वायड टीम, एसओजी, सर्विलांस समेत अन्य टीमें भी पहुंच गई और टीम ने नमूना एकत्र किया। सर्विलांस टीम कुछ नंबरों का काल डिटेल निकाल रही है।
-------------------------------
डाक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम
राममूरत के शव का पोस्टमार्टम दो डाक्टरों के पैनल ने किया। साथ ही गोली के लिए एक्स-रे भी कराया गया।
-----------------------------------
दरवाजे पर पंहुचे चौहान समाज के लोग
राममूरत की हत्या की खबर सुन उनके दरवाजे पर लोगों की भीड़ जुट गई। आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष हरि नारायण चौहान, संगठन मंत्री रामकिशोर चौहान, जिला पंचायत सदस्य भलुअनी राम निवास पासवान, चौहान महासभा के जिलाध्यक्ष जय नारायन चौहान, चौहान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ चौहान समेत विभिन्न गांव के लोग भी पहुंच गए और घटना की जानकारी ली।
------------------------
पुलिस ने खंगाला सीसी फुटेज
घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। घटना स्थल से कुछ दूरी पर स्थित दो मुर्गा फार्म पर पुलिस पहुंची, जहां सीसी कैमरे लगे हैं। पुलिस ने फुटेज भी खंगाला, हालांकि पुलिस को कोई ठोस सुराग फुटेज से नहीं मिला है। इसके अलावा अब कई अन्य फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है।
--------------------------------
पति की हत्या की सूचना मिलते ही बेहोश हो गई पत्नी
मृतक को तीन पुत्र श्रीकिशुन, अश्वनी व मन्नू मर्चेंट नेवी में नौकरी करते हैं। जब हत्या की सूचना घर पहुंची तो पत्नी मधुरानी बेहोश हो गई। पानी का छींटा मारकर लोग होश में लाए। वह दहाड़ मारकर रोने लगी। पत्नी को रोता देख वहां मौजूद अन्य लोगों की भी आंखें भर आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।