Police Install 20 CCTV Cameras in Deoria for Crime Monitoring and Traffic Enforcement अपराध पर लगेगा शिकंजा: सीसी कैमरे से लैस किए गए शहर के चार चौराहे, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPolice Install 20 CCTV Cameras in Deoria for Crime Monitoring and Traffic Enforcement

अपराध पर लगेगा शिकंजा: सीसी कैमरे से लैस किए गए शहर के चार चौराहे

Deoria News - देवरिया में पुलिस ने अपराधों पर नज़र रखने के लिए सदर कोतवाली के चार स्थानों पर 20 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। ये कैमरे वाहनों के ऑनलाइन चालान में भी मददगार साबित हो रहे हैं। कंट्रोल रूम पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 16 May 2025 09:22 AM
share Share
Follow Us on
अपराध पर लगेगा शिकंजा: सीसी कैमरे से लैस किए गए शहर के चार चौराहे

देवरिया, निज संवाददाता। अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार अत्याधुनिक संयंत्रों का सहयोग ले रही है। एक कदम और आगे बढ़ते हुए पुलिस ने सदर कोतवाली के चार स्थानों पर 20 सीसी कैमरे लगवाया है। हर गतिविधि पर नजर रखने के साथ ही यह कैमरे वाहनों के आनलाइन चालान काटने में भी पुलिस के लिए मददगार साबित हो रहे हैं। इसका कंट्रोल रूम पुलिस लाइन में बनाया गया है। आपरेशन त्रिनेत्र पुलिस विभाग की तरफ से चलाया जा रहा है। जिले में लगभग 15 हजार कैमरों की जानकारी पुलिस विभाग के आपरेशन त्रिनेत्र एप पर अपलोड है।

कहीं भी कोई अपराध होता है, पुलिस उन कैमरों की मदद से घटनाओं के पर्दाफाश की राह आसान कर लेती है। लगातार घटनाओं के पर्दाफाश में मिल रही मदद के बीच पुलिस विभाग की तरफ से सदर कोतवाली के चार स्थानों पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 20 सीसी कैमरे लगाए गए हैं। जिसमें शहर के सुभाष चौक, सोनूघाट चौराहा, पिपरपाती व कोतवाली चौराहा शामिल हैं। यह कैमरे पुलिस लाइन में बने कंट्रोल रूम में जुड़े हुए हैं। इन कैमरों की क्वालिटी ऐसी है कि इन कैमरों से अब वाहनों के ई-चालान में भी सहयोग लिया जा रहा है। आए दिन यातायात पुलिस इन कैमरों से वाहनों का ई-चालान काटने का कार्य कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।