RBT School Hosts Quiz Contest with Students from Multiple Branches क्विज कॉनटेस्ट में विजेता रहा आरबीटी गढ़पुरवां ब्रांच, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsRBT School Hosts Quiz Contest with Students from Multiple Branches

क्विज कॉनटेस्ट में विजेता रहा आरबीटी गढ़पुरवां ब्रांच

Deoria News - देवरिया के आरबीटी स्कूल में शनिवार को क्विज कॉनटेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें चार ब्रांच के छात्रों ने भाग लिया। आरबीटी गढ़पुरवां ब्रांच पहले और एवाईटी स्कूल महुआनी दूसरे स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 16 Feb 2025 10:20 AM
share Share
Follow Us on
क्विज कॉनटेस्ट में विजेता रहा आरबीटी गढ़पुरवां ब्रांच

देवरिया। शहर केगढ़पुरवां स्थित आरबीटी स्कूल में शनिवार को क्विज कॉनटेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें आरबीटी के चार ब्रांच के विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसमें आरबीटी गढ़पुरवां ब्रांच प्रथम व एवाईटी स्कूल महुआनी दूसरे स्थान पर रहा। क्विज कॉनटेस्ट के मुख्य अतिथि सहायक शिक्षा अधिकारी देवमुनि वर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर कॉनटेस्ट की शुरूआत की। आरबीटी विद्यालय में शनिवार को क्विज कॉनटेस्ट का आयोजन तीन चक्रों में किया गया। इसमें प्रथम चक्र ट्रायल राउंड, दूसरा चक्र बजर राउंड व तीसरा चक्र फापर रैपिड राउंड हुआ। कॉनटेस्ट में आरबीटी गढ़पुरवां ब्रांच प्रथम व एवाईटी स्कूल महुआनी दूसरे स्थान पर रहा।

प्रथम ब्रांच के विजेता छात्रों में लक्ष्यदीप मद्धेशिया, रमन उपाध्याय, दुष्यन्त सिंह, उपासना सिंह, प्रतिज्ञा सिंह, अलका सिंह, बंसल यादव, आस्था शुक्ल, आराध्या यादव, महिमा यादव, हिमान्शु सिंह, रेहान खान, समर्थ गुप्ता, अभय सिंह, अंशिका सिंह, अयुशी तिवारी, आयुष कुशवाहा, श्रेया सोनी, शिवांश मणि, निकिता गुप्ता, काब्या सिंह, आकृति मिश्रा, प्रियांशु सिंह, अभिनव सिंह, आर्यन सिंह शामिल रहे।

इस दौरान विद्यालय की प्रबंधक संध्या तिवारी, प्रधानचार्या इशारा पब्लिक स्कूल ममता शर्मा , दिवाकर प्रसाद तिवारी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।