आइसा जैन कॉलेज इकाई का सम्मेलन, कमेटी बनी
आरा में आइसा एचडी जैन कॉलेज इकाई का सातवां यूनिट सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि विधायक शिवप्रकाश रंजन ने नफरत की राजनीति के खिलाफ एकजुटता की आवश्यकता बताई। मुख्य वक्ता मनोज मंजिल ने नई शिक्षा नीति के...

आरा। निज प्रतिनिधि आइसा एचडी जैन कॉलेज इकाई का सातवां यूनिट सम्मेलन जैन कॉलेज सभागार में आयोजित किया गया। उद्घाटन प्राकृत विभागाध्यक्ष डॉ. डीएन. चौधरी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन, मुख्य वक्ता पूर्व विधायक मनोज मंजिल, विशिष्ट अतिथि आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. तबस्सुम बानो, राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर डॉ. चिंटू कुमारी, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. प्रीति रंजन और कॉमर्स विभाग के डॉ. अल्ताफ मलिक उपस्थित थे। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को सामाजिक और शैक्षिक मुद्दों पर जागरूक करना, नफरत की राजनीति के खिलाफ एकजुटता को मजबूत करना और नई शिक्षा नीति (एनईपी) के खिलाफ आवाज बुलंद करना था। मुख्य अतिथि विधायक शिवप्रकाश रंजन ने कहा कि आज का समय हमें एकजुट होकर नफरत और विभाजन की राजनीति के खिलाफ लड़ने की मांग करता है। छात्र शक्ति ही समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकती है। मुख्य वक्ता मनोज मंजिल ने कहा कि नई शिक्षा नीति शिक्षा को निजीकरण की ओर ले जा रही है, जो गरीब और मध्यम वर्ग के छात्रों के लिए हानिकारक है। मौके पर नई कमेटी का गठन किया गया। मौके पर आइसा जैन कॉलेज इकाई की 19 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। चंदन दास को सर्वसम्मति से अध्यक्ष, विवेक यादव को सचिव और नीतू यादव को सह सचिव चुना गया। सम्मेलन में रौशन जी, जयशंकर, अनूप, संजय साजन, सुगन, बिक्की, अजीत, आयुष सन्नी देवल सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।