Hindi NewsBihar NewsAra NewsLaunch of Indian Social and Psychological Studies Journal at HD Jain College
शोध पत्रिका का विमोचन
एचडी जैन कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में 'इंडियन सोशल एवं साइकोलॉजिक स्टडीज' पत्रिका का विमोचन किया गया। प्राचार्य प्रो नरेंद्र कुमार और पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो रण विजय नारायण सिंह ने इस कार्यक्रम में...
Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 29 April 2025 08:56 PM

आरा। इंडियन सोशल एवं साइकोलॉजिक स्टडीज पत्रिका का विमोचन एचडी जैन कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में प्राचार्य प्रो नरेंद्र कुमार, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग प्रो रण विजय नारायण सिंह ने किया। मौके पर आईपीए अध्यक्ष प्रो तारिणी, प्रो संगीता सिन्हा, प्रो साधना प्रसाद, डॉ निहारिका सिन्हा, डॉ तब्बसूम बानो, डॉ अरुंधति मल्लिक, डॉ कृष्ण कुमार आदि उपस्थित रहे। बता दें कि महाविद्यालय में यह शोध पत्रिका विगत 18 वर्षों से प्रकाशित हो रही है। इसमें भारत के विभिन्न विश्वविद्यालय के शोध पत्र प्रकाशित हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।