सड़क निर्माण शुरू नहीं होने पर करेंगे भूख हड़ताल
Deoria News - बरहज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने करुअना मगहरा मार्ग के निर्माण के लिए पदयात्रा निकाली। नेताओं ने नायब तहसीलदार को पत्र सौंपा और चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह में सड़क का निर्माण शुरू नहीं...

बरहज, हिंस। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा नेता विजय रावत, रणविजय सिंह, दिनेश यादव तथा विकास यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को करुअना मगहरा मार्ग के निर्माण हेतु बेलासपुर सोनाडी मोड़ से पदयात्रा निकाली। उन्होंने मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार रविन्द्र मौर्य को पत्रक सौंपा, जिसमे यात्रियों ने चेताया कि अगर एक सप्ताह के अंदर सड़क का निर्माण शुरू नही हुआ तो भूख हड़ताल शुरू की जाएगी।
इस दौरान कृष्ण मोहन, राजू यादव, रणविजय सिंह, सत्येन्द्र यादव सत्या, दीपक सिंह, पप्पू यादव, सोना गुप्ता, हरिकेश यादव, मनीष यादव, पंकज राजभर , संदीप भारतीय, अनीश शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।