जातीय जनगणना कराने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई
Deoria News - सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सुहेलदेव भरतीय समाज पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जातीय जनगणना

सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सुहेलदेव भरतीय समाज पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जातीय जनगणना कराने का निर्णय लेने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी को संबोधित धन्यवाद पत्र एसडीएम को सौंपा। उत्तर प्रदेश पंचायतीराज विभाग के मंत्री प्रतिनिधि ब्रजेश राजभर ने कहा कि भारत की शोषित उपेक्षित वंचित जनमानस को समुचित भागीदारी दिलाने के लिए लंबित जातीय जनगणना कराने के लिए एनडीए सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साहसिक निर्णय लिया है। सरकार का यह निर्णय आने वाले समय में समस्त वंचित व शोषित समाज को समुचित भागीदारी के लिए कानूनी आधार बनेगा। प्रदेश महासचिव बलवंत कुशवाहा ने कहा कि देश व प्रदेश के वंचित शोषित समाज से संबंधित इस महत्वपूर्ण मांग को स्वीकार करना प्रधानमंत्री का सामाजिक प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।
इस दौरान पंचायतीराज विभाग के मंत्री प्रतिनिधि ब्रजेश राजभर, सुभासपा के प्रदेश महासचिव बलवंत कुशवाहा, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव मीरा राजभर, गीता यादव, अनिरुद्ध राजभर, नरेन्द्र राजभर, नंदकिशोर राजभर, अरविन्द राजभर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।