कृषि विभाग में शुरू हुई बीज ढुलाई टेंडर की प्रक्रिया
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। कृषि विभाग में बीज ढुलाई करने को टेंण्डर प्रक्रिया शुरू हो

देवरिया, निज संवाददाता। कृषि विभाग में बीज ढुलाई करने को टेंण्डर प्रक्रिया शुरू हो गयी है। एक साल के टेंडर पर तीन साल से बीज की ढुलाई हो रही थी। पिछले वित्तीय वर्ष में परिवहन, पल्लेदारी के भुगतान पर रोक और कृषि निदेशक के निर्देश के बाद टेंण्डर की प्रक्रिया शुरू की गयी है।
कृषि विभाग द्वारा खरीब, रबी और जायद में किसानों में अनुदान पर बीज वितरण को ठेकेदार द्वारा बीज की ढुलाई की जाती है। बीज विभिन्न जिलों से शहर के सीसी रोड स्थित मुख्य गोदाम पर लाया जाता है, इसके बाद बीज को डिमांड के अनुसार विकास खण्डों के राजकीय बीज भंडारों पर भेजा जाता है। नियमानुसार बीज के परिवहन, पल्लेदारी को हर साल टेण्डर होना चाहिए, लेकिन एक साल टेंडर कर दो-तीन साल तक रिनीवल कर उसी ठेकेदार से बीज ढुलाई करायी जाती हैं।
सालों से एक ही ठेकेदार द्वारा बीज की ढुलाई की जा रही है। ठेकेदार द्वारा बढ़ाकर बीज ढुलाई का बिल प्रस्तुत करने पर भी अधिकारी भुगतान करते रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2017-18 में बीज ढुलाई का 37 लाख तथा वित्तीय वर्ष 2018-19 में 1.12 करोड़ रूपया का भुगतान कर दिया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी ठेकेदार द्वारा 1.60 करोड़ का बिल प्रस्तुत किया गया। इसमें देवरिया से गोरखपुर की दूरी 112 किलोमीटर दिखाया गया। अन्य जगहों पर भी दूरी बढ़ा चढ़ाकर बिल प्रस्तुत किया गया। उप कृषि निदेशक सुभाष मौर्य ने दूरी बढ़ाकर तथा एक साल के टेंडर पर तीन साल बीज ढुलाई करने भुगतान पर रोक लगा दिया। फरवरी में निदेशक ने हर साल टेंडर कराने को जिला कृषि अधिकारियों को पत्र भेजा। इसमें कहा कि बिना टेंण्डर कराये बीज ढुलाई को अनियमितता मानी जायेगी। तीन दिन पहले बीज परिवहन, पल्लेदारी को निविदा निकाला गया है। जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि परिवहन, पल्लेदारी को टेंण्डर की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, मई के पहले सप्ताह तक टेंण्डर की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।