नौ वाहनों को यातायात पुलिस ने किया सीज
Deoria News - देवरिया में यातायात पुलिस ने शहर में अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान, यातायात नियमों का पालन न करने वाले 9 वाहनों को सीज किया गया और 68 वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया। एसपी...

देवरिया, निज संवाददाता। यातायात पुलिस ने बुधवार को शहर में अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग की। जिसमें यातायात नियमों को पालन न करने वालों नौ वाहनों को पुलिस ने सीज कर दिया। जबकि 68 वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान किया है।
एसपी विक्रान्त वीर के निर्देश पर यातायात पुलिस दुघर्टनाओं को रोकने के लिए अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग कर रही है। जिसके तहत यातायात प्रभारी गुलाब सिंह ने बुधवार को भी शहर में वाहनों को चेक किया। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट के चलने वाले, गलत दिशा से चलने ई-रिक्शा व आटो रिक्शा, बिना ड्राइविंग लाइसेंस व यातायात नियमों का पालन न करने वाले 68 वाहनों का एम वी एक्ट में चालान किया। वहीं 09 वाहनों को सीज कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।