Tragic Accident School Manager Killed in Collision with Innova in Salem Pur इनोवा की ठोकर से निजी विद्यालय के प्रबंधक की मौत, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTragic Accident School Manager Killed in Collision with Innova in Salem Pur

इनोवा की ठोकर से निजी विद्यालय के प्रबंधक की मौत

Deoria News - सलेमपुर में एक निजी विद्यालय के प्रबंधक रामदरश यादव को इनोवा कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी गंभीर चोटें आईं। उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके परिवार में मातम...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 11 May 2025 11:34 AM
share Share
Follow Us on
इनोवा की ठोकर से निजी विद्यालय के प्रबंधक की मौत

सलेमपुर (देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। जिले के सलेमपुर कोतवाली के महदहां चौराहे के समीप बाइक सवार निजी विद्यालय के प्रबंधक को इनोवा ने ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें सीएचसी सलेमपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उधर निजी विद्यालय के प्रबंधक की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। मईल थाना क्षेत्र के चकरा गोसाई के रहने वाले रामदरश यादव (55) पुत्र स्व. रामाज्ञा यादव गांव के समीप सुदामा इंटर कालेज के नाम से स्कूल चलाते थे। वह रविवार की सुबह वह अपनी बाइक से सलेमपुर किसी कार्यवश जा रहे रहे थे।

अभी वह महदहां चौराहे के लिए पहुंचे थे कि सलेमपुर की तरफ से देवरिया जा रही इनोवा कार ने ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों के सहयोग से उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने इनोवा को कब्जे में ले लिया। मृतक को चार बेटे व एक बेटी है। दो बेटे की शादी हो चुकी है। उनकी मौत के बाद पत्नी सविता, बेटा दुर्गेश, दिनेश, पारस, नवरत्न व बेटी ज्ञांती दहाड़ मारकर रोने लगी। परिवार के लोगों को रोता देख वहां मौजूद अन्य लोगों की भी आंखें भर आई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।