यूपी पुलिस भर्ती: अभ्यर्थियों का पुलिस लाइन में शुरू हुआ मेडिकल परीक्षण
Deoria News - उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती 2024 के लिए चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण मंगलवार से पुलिस लाइन में शुरू हो गया। पहले दिन 60 महिला अभ्यर्थियों में से 59 का परीक्षण हुआ। 978 अभ्यर्थियों का चयन...

देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती 2024 के लिए चयनित अभ्यर्थियों का पुलिस लाइन सभागार मंगलवार से मेडिकल परीक्षण शुरू हो गया। पहले दिन निर्धारित 60 महिला अभ्यर्थियों में से 59 महिला अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण किया गया। एएसपी अरविंद कुमार वर्मा, सीओ भाटपाररानी एसपी सिंह व प्रधान लिपिक भुवनेश राय दिन भर पुलिस लाइन में जमे रहे। उत्तर प्रदेश पुलिस अभ्यर्थी भर्ती 2024 के लिए हाल ही में अन्य प्रक्रियाएं पूरी हुई है। जिले के 978 अभ्यर्थियों का इस भर्ती में चयन हुआ है। जिसमें 138 महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं। मंगलवार से मेडिकल परीक्षण पुलिस लाइन में शुरू हो गया। पहले दिन व दूसरे दिन महिला अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण होना है। जबकि गुरुवार से पुरुष अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षणा शुरू होगा। हर दिन 100-100 अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।
आज से ही शुरू हो जाएगा चरित्र सत्यापन
मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिनका मेडिकल परीक्षण मंगलवार को पूरा हो गया। उनका चरित्र सत्यापन बुधवार से पुलिस करनी शुरू कर देगी। थाने पर उनका सभी प्रपत्र भेजना शुरू कर दिया गया है। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद जून माह से इनका प्रशिक्षण भी शुरू हो जाएगा।
सीसी कैमरे की निगरानी में हो रहा मेडिकल परीक्षण
मेडिकल परीक्षण की हर गतिविधि पर भी पुलिस की विशेष नजर है। संबंधित स्थान पर तीन-तीन सीसी कैमरे लगाए गए हैं। सीसी कैमरे की निगरानी में मेडिकल परीक्षण का कार्य हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।