Uttar Pradesh Development Under CM Yogi Adityanath New Road Construction Begins अस्सी लाख से बनेगी सड़क, आवागमन होगा सुगम, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsUttar Pradesh Development Under CM Yogi Adityanath New Road Construction Begins

अस्सी लाख से बनेगी सड़क, आवागमन होगा सुगम

Deoria News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है। शनिवार को बरहज विधायक दीपक मिश्र ने दोहनी-लखना मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया। इस डेढ़ किलोमीटर लंबे मार्ग पर 80...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 18 May 2025 10:23 AM
share Share
Follow Us on
अस्सी लाख से बनेगी सड़क, आवागमन होगा सुगम

भलुअनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है। सड़कों का जाल बिछाने के साथ ही हर क्षेत्र में प्रदेश का कायाकल्प हो रहा है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है तथा हर गांव को अच्छी सड़क से जोड़कर आवागमन सुगम किया जा रहा है। यह बातें बरहज विधायक दीपक मिश्र उर्फ शाका ने शनिवार को विधानसभा के दोहनी- लखना मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारम्भ करते हुए कहीं। इस डेढ़ किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण 80 लाख रुपए खर्च कर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मार्ग को पिच कराने की क्षेत्रीय जनता काफी दिनों से मांग कर रही थी।

इस मार्ग के निर्माण का आज शुभारम्भ हो गया। आने वाले दिनों में क्षेत्र की कोई भी सड़क बिना पिच व गढ्ढा युक्त नहीं रहेगी। क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। कई सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है तथा अन्य की भी शीघ्र ही मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश चौतरफा विकास कर रहा है तथा इसका लाभ समाज के सभी वर्गो को मिल रहा है। इस दौरान भोला चौबे, मुन्ना मिश्र, धनु मिश्र, मनोज कुशवाहा, सत्यव्रत तिवारी, केशव यादव, कमलेश यादव आदि मौजूद रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।