प्रगति के लिए परिवार से लड़ गया था दिलीप, औरैया के हसबैंड मर्डर केस में नया खुलासा
- प्रगति, दिलीप के भईया की साली है। दोनों में 4 साल से प्रेम-प्रसंग था। लेकिन इस अफेयर में जहां दिलीप साफ दिल से प्रगति को चाहता था वहीं प्रगति के दिमाग में एक खौफनाक प्लान पनप रहा था। प्लान था, शादी के बाद दिलीप को ठिकाने लगाकर उसकी प्रॉपर्टी हथियाने और प्रेमी संग ऐश करने का।

Auraiya Husband Murder Case: मैनपुरी के रहने वाले कारोबारी दिलीप यादव ने जिस प्रगति के लिए अपने परिवार से लड़ाई लड़ी, शादी के 15वें दिन उसी ने प्रेमी संग मिलकर मरवा डाला। औरैया के हसबैंड मर्डर केस की सच्चाई अब परत दर परत खुल रही है। नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पति दिलीप की हत्या के लिए प्रगति ने मुंह दिखाई में मिले एक लाख रुपये अपने प्रेमी अनुराग के माध्यम से सुपारी किलर तक पहुंचाए थे। प्रगति, दिलीप के भईया की साली है। चार साल से दोनों में प्रेम-प्रसंग था। लेकिन इस अफेयर में जहां दिलीप साफ दिल से प्रगति को चाहता था वहीं प्रगति के दिमाग में एक खौफनाक प्लान पनप रहा था। प्लान था, शादी के बाद दिलीप को ठिकाने लगाकर उसकी प्रॉपर्टी हथियाने और प्रेमी संग ऐश करने का।
औरैया के भोगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला दीपा निवासी दिलीप यादव अपने बड़े भाई संदीप, अक्षय और सचिन के साथ दिबियापुर में जाकर बस गया था। दिलीप के भाई संदीप की पत्नी की बहन औरैया जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम सियापुर निवासी प्रगति का उसके घर आना-जाना था। प्रगति से दिलीप के प्रेम संबंध हो गए तो शादी की बातें शुरू हो गईं।
हालांकि दिलीप की भाभी इस शादी के लिए तैयार नहीं थी। पांच मार्च को दिबियापुर के एक मैरिज हॉल में दोनों की शादी हुई। 11 मार्च को प्रगति अपने पति तथा परिवार के लोगों के साथ भोगांव के नगला दीपा स्थित ससुराल गई। यहां मुंह दिखाई की रस्म पूरे दिन चली। इस रस्म के दौरान उसे लगभग 70 हजार रुपये मिल गए।
चौथी की विदाई 12 मार्च को हुई तो वह अपने पति दिलीप से 30 हजार रुपये और ले आई। पुलिस के मुताबिक मायके सियापुर पहुंचते ही प्रगति प्रेमी अनुराग से एक होटल में मुलाकात की। यहीं दोनों ने दिलीप की हत्या करने की साजिश रची। दो लाख रुपये में सुपारी तय होने पर अनुराग के माध्यम से हिस्ट्रीशीटर रामजी नागर को पहुंचाए गए। 19 मार्च को दिलीप के सिर पर गोली मार दी थी। 22 मार्च को दिलीप की मौत हो गई थी।
संपत्ति हथियाने के लिए किया शादी का नाटक
दिलीप की हत्या के बाद परिवार के लोग उसका शव नगला दीपा ले आए, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। परिवार के लोग आरोप लगा रहे हैं कि प्रगति दिलीप के अलावा अनुराग से भी प्रेम करती थी। दिलीप की संपत्ति हथियाने के लिए उसने शादी का नाटक किया। सबसे बड़ी मुश्किल में संदीप की पत्नी है जो पहले से ही कह रही थी कि शादी मत करो, लेकिन फिर भी शादी करा दी गई।