Disha Patni s sister khusboo question Why is the kidnapper of the girl still roaming free अभी तक क्यों आजाद घूम रहा है बच्ची का किडनैपर? दिशा पाटनी की बहन का सवाल, जानिए पूरा मामला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Disha Patni s sister khusboo question Why is the kidnapper of the girl still roaming free

अभी तक क्यों आजाद घूम रहा है बच्ची का किडनैपर? दिशा पाटनी की बहन का सवाल, जानिए पूरा मामला

अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने कल एक अगवा बच्ची को उसके परिवार से मिलाया था। घटना के एक दिन बाद भी किडनैपर अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। इससे खुशबू हैरान हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
अभी तक क्यों आजाद घूम रहा है बच्ची का किडनैपर? दिशा पाटनी की बहन का सवाल, जानिए पूरा मामला

बरेली में रेलवे स्टेशन से अगवा छह माह की बच्ची उसकी मां को मिल चुकी है लेकिन उसका किडनैप करने वाला अब भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। बच्ची को उसकी मां से मिलवाने वाली अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन मेजर खुशबू पाटनी का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी जेल भेजे ताकि बच्ची को न्याय मिल सके। खुशबू ने कहा कि अगर वह आजाद घूमता रहा तो किसी अन्य बच्ची को इसी तरह अगवा कर सकता है।

मेजर खुशबू ने कहा कि बच्ची का अपहरण करने वाला खुला घूम रहा है। जीआरपी को उस पर कार्रवाई करनी चाहिए। वरना वह दूसरी घटना कर सकता है। जीआरपी के पास सारे सबूत भी हैं। अगर कारवाई नहीं हुई तो वह उच्च अधिकारियों से बात करके खुद कार्रवाई कराएंगी। खुशबू पाटनी ने इस घटना से जुड़े कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं। इन पर लोग लगातार कमेंट और लाइक कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन मेजर खुशबू को पुलिस लाइन के खंडहर में रविवार को एक लावारिस बच्ची रोते बिलखते मिली थी। उस बच्ची को एक युवक जंक्शन से चोरी करके लाया था। बच्ची की मां सुबह सात बजे से आरपीएफ-जीआरपी के पास दौड़ रही थी। दोपहर में जीआरपी को पता चला, एक बच्ची कोतवाली क्षेत्र में लावारिस मिली है। जब महिला को बच्ची की फोटो दिखाई तो पहचान हुई। जीआरपी-आरपीएफ बच्ची की मां गुफराना को साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंची। बच्ची को मां के हवाले कर दिया गया। चेहरे पर चोट के कारण इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें:अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन को मिली लावारिस बच्ची, रेलवे स्टेशन से हुई थी चोरी

बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र में अहरवाड़ा की गुफराना पत्नी मुन्ने अली शनिवार की रात देवर के साथ बरेली जंक्शन आई थी। देवर दिल्ली चला गया। गुफराना को बिहार के मधुबनी में मायके जाना था। वह नौ माह की बेटी के साथ जंक्शन के टिकट बिल्डिंग में रुकी थी, तभी वहां मौजूद एक युवक उनकी बच्ची को गोद में खिलाता रहा। रविवार की सुबह को युवक बच्ची को चोरी करके चला गया। गुफराना जंक्शन पर बच्ची की तलाश को सुबह सात बजे से इधर-उधर भटकती रही। कभी आरपीएफ तो कभी जीआरपी के पास गई। चार घंटे तक बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा।

उधर, बच्ची पुलिस लाइन के खंडहर में अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन मेजर खुशबू को लावारिश मिली। सूचना पर कोतवाली पुलिस बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंची। उसके चेहरे में कई जगह चोट के निशान थे। जीआरपी-आरपीएफ ने कैमरे चेक किये तो एक युवक बच्ची को गोद में ले जाते दिखा। कई फुटेज मिल गये। इसके बाद छानबीन शुरू हुई। जीआरपी को एक बच्ची कोतवाली क्षेत्र में लावारिश मिलने की सूचना पर उसकी पहचान गुफराना से कराई गई।

यह आशंका

युवक बच्ची को जंक्शन से चोरी करके पुलिस लाइन के खंडहर में छोड़कर आया था। उससे लगता है, आरोपी बच्ची को छुपाकर गया। बच्ची चल फिर नहीं पाती है। अगर रात होती तो कीड़े-मकोड़े और जंगली जानवर ही खा जाते। सात बजे की फुटेज युवक बच्ची को उठाकर ले जाते दिखा। 7:30 बजे अभिनेत्री के परिवार ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी। बच्ची के चेहरे पर गिरने और कूड़ा-घास और पथरीली मिट्टी के चलते चोट आई है।

मां ने बताया तो दीवार फांदकर पहुंची खुशबू

पुलिस लाइन के पीछे रहने वाले बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी ने बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे उनकी पत्नी पद्मा पाटनी ने सफाई के दौरान खंडहर से किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनी। इसी बीच उनकी बेटी मेजर खुशबू पाटनी स्वीमिंग करके घर पहुंची थीं। खुशबू ने भी बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो वह पुरानी पुलिस लाइन की दीवार फांदकर खंडहर में पहुंचीं।

वहां करीब आठ-नौ माह की एक बच्ची जख्मी हालत में काफी देर से रो रही थी। बच्ची के आसपास किसी को न देखकर वह बच्ची को उठाकर अपने घर ले आए। उसे दूध पिलाकर किसी तरह शांत कराया। कोतवाली पुलिस को सूचना दी तो पुलिस और चाइल्डलाइन टीम पहुंची। बच्ची को लेकर जिला अस्पताल भर्ती करा दिया। बच्ची के चेहरे पर हल्की चोट और खरोंच के निशान हैं।

एसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ला ने कहा कि जंक्शन के सीसीटीवी फुटेज में एक युवक बच्ची ले जाते दिख रहा है। कोतवाली क्षेत्र में लावारिस मिलीबच्ची को उसकी मां की सुपुर्दगी कर दिया है। आरोपी जंक्शन के आसपास किसी दुकान पर बर्तन साफ करता है। तलाश में टीम लगा दी गई है।