Dispute with neighbor over parking car on road mother in law shot at son in law death रास्ते में कार खड़ी करने को लेकर पड़ोसी से विवाद, दामाद पर चलाई गोली सास को लगी, मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsDispute with neighbor over parking car on road mother in law shot at son in law death

रास्ते में कार खड़ी करने को लेकर पड़ोसी से विवाद, दामाद पर चलाई गोली सास को लगी, मौत

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के नाऊपुर गांव में शुक्रवार सुबह दामाद पर की गई फायरिंग के दौरान सास को गोली लग गई। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, अतरौलिया (आजमगढ़)Fri, 16 May 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
रास्ते में कार खड़ी करने को लेकर पड़ोसी से विवाद, दामाद पर चलाई गोली सास को लगी, मौत

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के नाऊपुर गांव में शुक्रवार सुबह दामाद पर की गई फायरिंग के दौरान सास को गोली लग गई। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। दामाद का पड़ोसी के साथ रास्ते में कार खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

नाऊपुर गांव निवासी रामबली राजभर का दामाद संजीव पांडेय अपनी पत्नी के साथ करीब तीन माह से ससुराल में ही रहता है। संजीव ने शुक्रवार को पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे घर से सौ मीटर दूर आरपीएस हाईस्कूल के पास सड़क किनारे अपनी कार खड़ी कर दी थी। तभी ट्रैक्टर-ट्राली आ गई। इस बीच गांव का ही विश्वकेतु सिंह उर्फ सुजीत सिंह पुत्र भगवान सिंह भी मदियापार बाजार से बाइक से आ गया। रास्ते में कार खड़ी करने को लेकर विश्वकेतु और संजीव के बीच कहासुनी होने लगी। बाद में विश्वकेतु अपने घर चला गया। इस बीच संजीव ने फोनकर ससुराल के लोगों को बुला लिया।

कुछ देर बाद विश्वकेतु भी अपने पिता भगवान सिंह के साथ लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचा। पिता-पुत्र संजीव को पीटने लगे। इस बीच दामाद संजीव को बचाने के लिए उसकी सास 52 वर्षीय रमावती देवी सामने आ गई। तभी हमलावरों ने गोली चला दी। पेट में गोली लगने से रमावती गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उन्हें अतरौलिया स्थित सौ शैय्या अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने रमावती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी भगवान सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका पुत्र विश्वकेतु सिंह फरार हो गया। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि रमावती की हत्या में पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार बेटे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं।