विश्व भारती पब्लिक स्कूल में विद्यालय टॉपर रही सनम नाज-इफरा
Etah News - किदवईनगर स्थित विश्व भारती पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अशरफ हुसैन ने दीप प्रज्जवलन कर विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। विद्यालय टॉपर...

किदवईनगर स्थित विश्व भारती पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अशरफ हुसैन ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण किया। मुख्यअतिथि ने कहा कि विद्यालय में प्रधानाचार्या, शिक्षिकाएं योग्य हैं, जिससे विद्यार्थियों का शिक्षण कार्य भली प्रकार होता है। विद्यालय में जिन विद्यार्थियों ने कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सबसे अधिक उपस्थिति, अनुशासित विद्यार्थी एवं हाइजीनिक विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। विद्यालय टॉपर सनम नाज एवं इफरा रहीं। मुख्य अतिथि ने सभी को बधाई दी। विद्यालय प्रबंधक डॉ. विकास सक्सेना, प्रधानाचार्या हेमलता वार्ष्णेय, पूजा चौहान, मानसी सक्सेना, हिरदेश कुमार, क्षमा, कल्पना, अनम, अलशिफा, अमरीन, सना एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।