14 हजार सीनियर सिटीजन को मिले आयुष्मान कार्ड , शेष को देने की प्रक्रिया तेज
Etah News - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के 14,440 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। योजना के अंतर्गत बुजुर्गों को पांच लाख रुपये तक का निशुल्क चिकित्सा लाभ मिलेगा। जनपद...

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष से आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने जाने का कार्य तेजी से चल रहा है। जनपद में 14 हजार से अधिक बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष तक के महिला-पुरुषों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है। जनपद में अब तक 14 हजार 440 महिला-पुरुषों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। आयुष्मान कार्ड से बुजुर्ग लोग पांच लाख रुपये तक का निशुल्क उपचार ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में 22 हजार से अधिक बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड प्रदान करने के लिए लक्ष्य रखा गया है। जिसमें शेष रह गये बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। सीएमओ ने बताया कि जनपद में योजना के तहत चिन्हित 5.50 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने थे। जिसमें से लगभग 4.50 लाख पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। लगभग एक लाख पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने शेष रहे गये है।
योजना में चिन्हित पात्रों को मिलेगी निशुल्क चिकित्सा सुविधा
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरूआत वर्ष 2017 में हुई। तब से लेकर जनपद में अब तक 4 लाख 50 हजार व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके है। जिनको योजना में चिन्हित अस्पतालों में विभिन्न बीमारियों का उपचार निशुल्क दिया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड धारक को पांच लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा लेने की व्यवस्था की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।