Gangrape Case Police Fails to Arrest Suspects Viral Panchayat Video Surfaces दुष्कर्म के आरोपी की तलाश में दविश, पुलिस गिरफ्त से दूर , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsGangrape Case Police Fails to Arrest Suspects Viral Panchayat Video Surfaces

दुष्कर्म के आरोपी की तलाश में दविश, पुलिस गिरफ्त से दूर

Etah News - जैथरा में किशोरी से गैंगरेप के आरोपियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। तीन दिन से पुलिस खाली हाथ है। पीड़िता के पिता ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपियों ने किशोरी को नोएडा ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 23 April 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
दुष्कर्म के आरोपी की तलाश में दविश, पुलिस गिरफ्त से दूर

किशोरी से गैंगरेप करने के आरोपियों को जैथरा पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। तीन दिन से पुलिस मामले में पूरी तरह से खाली हाथ हैं। पुलिस ने संभावित जगहों पर दबिश भी दी, मगर पुलिस को सफलता नहीं मिली। आरोपी का पंचायत करते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था। सोमवार को एसएसपी के आदेश पर पीड़िता के पिता ने दो आरोपियों के विरूद्ध अपहरण, दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप थे कि कांशीराम कालोनी निवासी लव कुमार और उसका साथी गोरेलाल नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर नोएडा ले गए थे। वहां पर ले जाकर दुष्कर्म किया था। आरोपी ने फोटो, वीडियो भी बना लिए। फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसके आधार कार्ड में भी संशोधन करा लिया था। जैथरा कस्बा की किशोरी से गैंगरेप का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह आरोपियों ने पंचायत भी की थी। इसमें वीडियो भी वायरल हुई थी। पीड़िता पर दवाब भी बनाया गया था। दबाव न बनने पर धमकी भी दी गई थी। थाना पुलिस को इस पंचायत की भनक तक नहीं लगी। मुखबिर तंत्र भी काम नहीं आया। पंचायत का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हडकंप मचा हुआ है। मामले में कई तरह की चर्चाए चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।