धूमधाम से निकाली बाबा साहब की शोभायात्रा
Etah News - बुधवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। शोभायात्रा में बैंड, बाजे और डोले-झांकियों के साथ लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के अध्यक्ष सत्य प्रताप ने आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाए...

बुधवार शाम को कस्बा में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में बैंड, बाजों, डोले-झांकियों के साथ बड़े ही धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम अध्यक्ष उदेरी ग्राम पंचायत प्रधान सत्य प्रताप ने संविधान निर्माता डॉ.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प चढ़ाए साथ उनके जीवन पर प्रकाश डाला। काली मंदिर पर भंडारा कराया। शोभायात्रा में केएस मौर्य, लक्ष्मण सिंह, बसपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, पूर्व जिलाध्यक्ष बालवीर भास्कर, जय कुमार, अजय कुमार, बृजेश कुमार, श्रीदेवी, सोरानी, मंजू देवी, रानी देवी सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुषों की मौजूदगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।