सीडीओ को गोशाला निरीक्षण में मिली खामियां, तीन का वेतन रोका
Etah News - एटा में गोवंश संरक्षण के लिए प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हैं। डीएम के निर्देश पर सीडीओ ने तीन गोशालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए वेतन रोकने की...

एटा। जिले में गोवंश संरक्षण की स्थिति में सुधार लगाने के लिए शासन के साथ प्रशासनिक अधिकारी काफी सक्रियता दिखा रहे हैं। इसी क्रम में डीएम प्रेमरंजन सिंह के निर्देश पर सीडीओ ने तीन गोशालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान सबंधित कर्मचारियों की लापरवाही और गैर हाजिरी देख सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोकने की कार्रवाई की है। रविवार को सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने ब्लॉक निधौलीकलां क्षेत्र के भदुआ स्थित वृहद गो संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। गोशाला निरीक्षण में सीडीओ के साथ सीवीओ डॉ.अनिल कुमार, निधौलीकलां बीडीओ गोपाल गोयल, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव रहे। सूचना पर भी डिप्टी सीवीओ डॉ. प्रभात कुमार अनुपस्थित रहे। सीडीओ को गोवंशों की चिकित्सा संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। न ही कोई पंजिका, अभिलेख मौके पर देखने के लिए मिले। डिप्टी सीवीओ की अनुपस्थिति, गोवंशों की चिकित्सा में लापरवाही बरतने पर उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये है। साथ ही ग्राम पंचायत सचिव फुलवारी सिंह को गोशाला में अव्यवस्था मिलने पर चेतावनी दी गई। सीडीओ ने शीतलपुर ब्लॉक क्षेत्र की पवांस गोशाला का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में गोशाला में अव्यवस्था पाई गई। सूचना के बाद भी पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुबोध कुमार मौके पर नहीं मिले। इसके साथ ही ग्राम पंचायत सचिव इमरान अली भी गोशाला से संबंधित कार्यों की कोई जानकारी नहीं दे सके। उनके पास गोशाला संबंधी अभिलेख भी आधे अधूरे पाए गए। इसे देख सचिव एवं पशु चिकित्साधिकारी को कारण बताओं नोटिस देने एक दिन के वेतन रोकने की कार्रवाई की।
मलावन गोशाला में अच्छा कार्य मिलने पर की प्रशंसा
एटा, सीडीओ ने मलावन गोशाला का निरीक्षण किया। यहां व्यवस्था ठीक मिली। डॉ. जितेंद्र सिंह ने अच्छा कार्य किए जाने पर सीडीओ ने उनकी प्रशंसा की। इसके साथ ही बीडीओ उमेश चंद्र अग्रवाल का कार्य भी अच्छा मिला। इन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। इस दौरान सीडीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान तीनों ही गोशालाओं में चिकित्सा का अभाव मिला। उन्होंने सीवीओ अपने अधीनस्थों पर नियंत्रण रखने की चेतावनी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।