पांचवी जिला योगासन प्रतियोगिता में 32 मेडल जीत जलेसर ने बनाया रिकार्ड
Etah News - जलेसर ने पांचवी जिला योगासन प्रतियोगिता में 32 पदक जीते, जिसमें 23 स्वर्ण पदक शामिल हैं। प्रतियोगिता एटा के अविनाशी सहाय आर्य इंटर कॉलेज में आयोजित हुई। जलेसर के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता...

जिला मुख्यालय पर हुई पांचवी जिला योगासन प्रतियोगिता में जलेसर ने 32 मेडल जीते। इसमें 23 स्वर्ण पदक जीत कर रिकॉर्ड बनाया। खेलप्रेमियों ने हर्ष व्यक्त कर स्वर्ण पदक विजेताओं को बधाई दी है। पांचवी जिला योगासन प्रतियोगिता अविनाशी सहाय आर्य इंटर कॉलेज एटा में आयोजित हुई। इसमें योगा ऑर्बिट फाउंडेशन जलेसर ने 32 पदकों में से 23 स्वर्ण, 7 रजत, 2 कांस्य पदक) जीते। इसमें आदर्श इंटर कॉलेज ने 18 मेडल, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जलेसर ने 5 मेडल, सरस्वती विद्या मंदिर ने 3 मेडल, एमजीएम इंटर कॉलेज ने 3 मेडल, नवोदय विद्यालय ने 2 मेडल जीते। आर्टिस्टिक सीनियर पेयर में अर्जुन, सुमित ने स्वर्ण पदक, तरुण ने स्वर्ण पदक, सीनियर ट्रेडिशनल बालिका वर्ग में अंजलि ने स्वर्ण पदक, रिचा ने रजत पदक, जूनियर बालक वर्ग में अभिषेक ने स्वर्ण पदक, लवकुश ने रजत पदक तथा सागर, सतीश, गुलशन, सुधा, निधि, काकुल, सुधा,उमेश ने स्वर्ण पदक जीतकर जलेसर का नाम रोशन किया।
कोच अनिल कुशवाह ने बताया कि जीतने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। हर्ष व्यक्त करने वालों में आदर्श इंटर कॉलेज पूर्व प्रधानाचार्य अजय मोहन शर्मा, प्रधानाचार्य नारायण सिंह, उदयवीर सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, एमजीएम इंटर कॉलेज के श्याम बिहारी तिवारी, राजकुमार सिंह, सुधा गुप्ता शामिल रहे। भागवत कथा के भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने उमड़े श्रद्धालु जलेसर में निधोलीकला मार्ग पर स्थित ग्राम दौलतपुर के निकट प्राचीन शिव मंदिर पर महंत पूर्ण दास की अगुवाई में सात दिवसीय भागवत कथा का समापन हुआ। भागवत कथा समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में 111 मन का मालपुआ का प्रसाद बनाया गया। प्रसाद प्राप्त करने के लिए सैकड़ों की तादात में श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद रही। भंडारे के दौरान महेश चंद्र यादव, राकेश चंद्र यादव, राम बहादुर सिंह, दीपक वाष्र्णेय, अनेक सिंह यादव, हरिनंदन सिंह यादव सहित हजारों धर्म प्रेमी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।