व्यापारी हितों के लिए सरकार पूरी तरह गंभीर: एसपी सिंह बघेल
Etah News - अवागढ में व्यापारियों का एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में व्यापारिक समस्याओं पर चर्चा की गई और व्यापारियों को सम्मानित किया गया।...

अवागढ में व्यापारियों का एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश जिला स्तरीय व्यापारी नेता सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री पर लोकसभा क्षेत्र आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल रहे। बुधवार को शाम के समय व्यापारियों ने जलेश्वर रोड स्थित एपीएस कॉलेज से भ्रमण यात्राशुरू कर कस्बे के जलेसर रोड सब्जी मंडी अखाड़ा चौराहा आगरा रोड होती हुई अमन फार्म हाउस पर एक विशाल कार्यक्रम में परिवर्तित हो गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कहां के हमारी सरकार सदैव व्यापारी हितों की बात करती है हम व्यापारियों का पूरा सम्मान करते हैं व्यापारिक समस्याओं के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से गंभीर है हम हमेशा व्यापारियों के हित का कार्य करेंगे।
उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा के हम उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों से पूरी तरह संतुष्ट हैं उन्होंने एक वक्तव्य में कहा के अमेरिका जिस तरह का कुचक्र रख रहा है हमारी सरकार उसका जवाब देने के लिए भी पूरी तरह से तैयार उन्होंने अपनी बात को कहते हुए बताया आपके अमेरिका द्वारा लगाया गया टैरिफ से व्यापारियों का कोई भी अहित नहीं होगा। स्थानीय एटा के नगर अध्यक्ष अतुल राठी ने क्रांतिकारी उद्वोधन मैं कहां के मैं केंद्रीय मंत्री से निवेदन करता हूं के जो जीएसटी व्यापारियों पर लगाया जा रहा है इसका लाभ केवल उत्तर प्रदेश सरकार व्यापारियों को उपलब्ध करा रही है केंद्र सरकार से हमें कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है। कार्यक्रम में स्वागत की औपचारिकताएं पूर्ण की गई इसके साथ ही कस्बे के वरिष्ठ व्यापारियों और नगर इकाई को सम्मानित और शपथ दिलाई गई। इसके अलावा महिला व्यापारियों को भी सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।