ट्रांसफार्मरों को खराब होने से बचाएगी फ्यूज सेल एवं टाइल लैस यूनिट
Etah News - दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम ट्रांसफार्मरों को ओवरलोडिंग से बचाने के लिए एचटी/एलटी प्रोटेक्शन डिवाइस लगा रहा है। इससे हर साल करोड़ों का नुकसान नहीं होगा। एटा शहर में विभिन्न क्षमता के ट्रांसफार्मरों...

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम बिजली आपूर्ति बेहतर करने के लिए एवं ट्रांसफार्मरों को ओवरलोड़ होकर खराब होने से बचाने के लिए उनमें विशेष प्रकार का उपकरण लगावा रहा है। इससे ओवरलोड़ होने पर ट्रांसफार्मरों को खराब होने से बचाया जा सकेगा। इस उपकरण के लगने के बाद निगम को हर साल होने वाले करोड़ों का नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। शुक्रवार को विद्युत वितरण मंडल के एसई मनोज कुमार ने बताया कि गर्मी के दिनों में ओवरलोडिंग और तार जलने के कारण ट्रांसफार्मरों को खराब होने से बचाने के लिए जिले में सभी प्रकार के ट्रांसफार्मरों में एचटी/एलटी प्रोटेक्शन डिवाइस लगाई जा रही है। इस डिवाइस में फ्यूज सेल और टाइल लेस यूनिट लगाई जा रही हैं। इन डिवाइस के लगने से ट्रांसफार्मरों को ओवरलोडिंग और तार जलने के कारण खराब होने से बचाया जा सकेगा। एटा शहर में 1000 केवीए के 01 ट्रांसफार्मर पर टाइल लेस यूनिट लगाई गई है, साथ ही फ्यूज सेल व टाइल लेस डिवाइस 630 केवीए के 12, 400 केवीए के 99, 250 केवीए के 97 तथा 100 केवीए के 645 सहित कुल 854 ट्रांसफार्मरों पर लगाई जा रही है।
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के 174 ऐसे ट्रांसफार्मरों पर एचटी/एलटी प्रोटेक्शन डिवाइस लगाई जा रही है, जहां ट्रांसफार्मरों पर अधिक लोड है। इसके अलावा जिले के अंदर 800 ट्रांसफार्मरों पर एचटी/एलटी प्रोटेक्शन डिवाइस लगाया जाना प्रस्तावित है। एसई ने बताया कि दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा ने कार्यदायी संस्था के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के ट्रांसफार्मरों में प्रोटेक्शन डिवाइस लगाने का कार्य शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।