Strict Monitoring Implemented for High School and Intermediate Exams After Question Paper Leak in Jaithra यूपी बोर्ड परीक्षा में गणित की परीक्षा में अलर्ट रहे अधिकारी, दौड़ती रही गाड़िया , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsStrict Monitoring Implemented for High School and Intermediate Exams After Question Paper Leak in Jaithra

यूपी बोर्ड परीक्षा में गणित की परीक्षा में अलर्ट रहे अधिकारी, दौड़ती रही गाड़िया

Etah News - जैथरा क्षेत्र में प्रश्न पत्र वायरल होने के बाद सोमवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की कड़ी निगरानी की गई। 1729 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सीसीटीवी कैमरों से सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 4 March 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड परीक्षा में गणित की परीक्षा में अलर्ट रहे अधिकारी, दौड़ती रही गाड़िया

दो दिन पहले जैथरा क्षेत्र में ग्रुप पर वायरल हुए प्रश्न पत्र के बाद सोमवार को परीक्षा से पहले शिक्षा विभाग और प्रशासन के अधिकारियों की गाड़ियां दौड़ती रहीं। दोनों पालियों की परीक्षा पर विशेष नजर रखी गई। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को एक दिन पहले डीएम की ओर से निर्देश जारी किए गए थे। चौथे दिन की परीक्षा में 1729 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए। डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सोमवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल संस्कृत प्रश्न पत्र की परीक्षा प्रात: 8.30 बजे से सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में शुरू हुई। कंट्रोल रुम से हर केंद्र पर निगरानी कढ़ाई से कराई गई। सुबह प्रश्न पत्र खुलने से पहले ही जिम्मेदारों को अलर्ट कर दिया गया। प्रश्न पत्र वाले स्थान पर किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। प्रशासन के अधिकारी भी अलीगंज जैथरा में ही डेरा डाले रहे। परीक्षा के दौरान छह सचल दलों ने निरंतर केन्द्रों का भ्रमण कर नजर रखी है। कड़ी निगरानी के बीच शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हो गई है। परीक्षा में कोई नकलची नहीं पकड़ा गया है। परीक्षा में डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह, बीएसए दिनेश कुमार, डायट प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, राजकीय इंटर कालेज इसौंली, राजकीय इंटर कालेज एटा प्राचार्य के सचल दल ने केन्द्रों का निरीक्षण किया।

प्रथम पाली में हाईस्कूल की संस्कृत परीक्षा में पंजीकृत 410 परीक्षार्थियों में से 375 शामिल रहे और 35 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान, गणित प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई। इन परीक्षा को पंजीकृत 21997 में से 20,504 ने परीक्षा दी और 1493 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट चित्रकला (आलेखन), चित्रकला प्राविधिक, रंजनकला प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई। इन परीक्षाओं के लिए पंजीकृत 2589 में से 2388 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। दूसरी पाली में 201 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं।

जिला मॉनीटरिंग सेल से निरंतर हुई सीसीटीवी कैमरों से निगरानी

सोमवार को प्रथम, द्वितीय पाली में आयोजित हुई हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षाओं की निरंतर निगरानी की गई। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों के संचालन की प्रक्रिया के साथ परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों की एक-एक हरकत पर नजर रखी गई। जिला मॉनीटरिंग सेल में निगरानी कर रहे कर्मचारियों ने किसी भी केन्द्र के कक्ष में हरकत होने पर संबंधित केन्द्र व्यवस्थापकों को संपर्क कड़ी निगरानी करने को कहा गया।

प्रश्न पत्र वायरल होने के बाद केन्द्रों पर कड़ी की गई निगरानी

शनिवार को जैथरा के चौधरी बीएन इंटर कालेज नगला रेवती में गणित विषय का प्रश्न पत्र वायरल होने के बाद डीएम प्रेमरंजन सिंह ने कड़ी निगरानी के निर्देश दिये। डीएम के निर्देश के बाद सोमवार को 92 केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को कक्ष में हिलने देने तक की छूट नहीं दी गई। स्ट्रांगरूम से लेकर परीक्षा कक्ष तक सीसीटीवी कैमरों से सतत निगरानी करायी गई। सचल दल अति संवेदनशील, संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों का निरंतर भ्रमण करते रहे। सोमवार को दोनों पालियों में अलीगंज, जैथरा क्षेत्र के अति संवेदनशील, संवेदनशील केन्द्र अधिकारियों की निगरानी में रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।