पहलगाम आंतकी घटना के विरोध में अटेवा उतरा सड़कों पर, श्रद्धांजल दी
Etah News - पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में अटेवा और एनएमओपीएच ने कैंडल मार्च निकाला। शहीद पार्क से सैकड़ों शिक्षकों और कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला संयोजक ने हमले की निंदा की और सरकार से सेना...

पहलगाम की आतंकी घटना के विरोध में अटेवा, एनएमओपीएच ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया। इतना ही नहीं मृतकों की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एटा में शहीद पार्क से अटेवा के सैकड़ों शिक्षक, कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकालकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला संयोजक अटेवा ओमेन्द्र प्रताप ने कहा कि आतंकी हमले की निंदा करते हैं। जिला महिला संयोजिका सौरभ मिश्रा शिल्पी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इसके लिए सरकार अधिक से अधिक सेना में भर्ती करे। पैरामिलिट्री के जवानों को शहीद के दर्जे के साथ साथ पुरानी पेंशन की भी मांग की।
कैंडल मार्च में देवेंद्र सिंह यादव, लोकपाल सिंह, शशिकांत शर्मा, अनुराग उपाध्याय, अनिल जाटव, श्रीकांत यादव ने विचारों से श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में आरजू पांडेय जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सह प्रभारी, सुधा कुमारी, श्रद्धा शाक्य, दीपिका गुप्ता, अंजना यादव, मालती सिंह, स्वाली कुलश्रेष्ठ, ममता शर्मा, कविता, ब्रजेश राजपूत, वीरपाल सिंह, ज्ञानेंद्र पाल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह पाल, खूबीराम, ओमवीर, वीरबहादुर, रवि सिंह, देवेश कुमार, बोर्न विश सरोज आईटी सेल प्रभारी, केपी सिंह, इन्द्रेश, कृष्णकांत, मनोज यादव, रवि प्रकाश शरद, विवेक यादव, यशराज, अरुण, अनुराग, गौरव, अखिलेश, उपेंद्र सिंह, सोमेन्द्र प्रताप, अतीत राना, प्रदीप राना, रामपाल सिंह, दिलीप सिंह, रामसुन्दर, शिवकुमार, नवीन, रामनरेश, सूर्यकांत शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।