Top High School and Intermediate Students from Eta Mohini Yadav and Anshi Lead with High Percentages एटा के हाईस्कूल-इंटरमीडिएट के टॉप-10 मेधावियों की सूची , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsTop High School and Intermediate Students from Eta Mohini Yadav and Anshi Lead with High Percentages

एटा के हाईस्कूल-इंटरमीडिएट के टॉप-10 मेधावियों की सूची

Etah News - एटा जिले के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप-10 छात्रों की सूची में मोहिनी यादव और आंशी ने क्रमशः 94.67% और 94.80% अंक प्राप्त किए हैं। अन्य छात्रों में सत्यदेव, गौरी यादव और संध्या सागर शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 25 April 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
एटा के हाईस्कूल-इंटरमीडिएट के टॉप-10 मेधावियों की सूची

हाईस्कूल टॉप-10 सूची 1. मोहिनी यादव, 94.67 प्रतिशत, आरडी साइंसटिफिक इंटर कालेज जैथरा, एटा।

2. सत्यदेव, 94.33 प्रतिशत, आरडी साइंटिफिक इंटर कालेज, जैथरा, एटा।

3. गौरी यादव, 94.17 प्रतिशत आरडी इंटर कालेज अलीगंज, एटा।

4. दीक्षा सिंह, 94.00 प्रतिशत, श्रीनिवास अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, जलेसर (एटा)

5. सोमेश कुमार, 93.83 प्रतिशत, श्रीनिवास अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, जलेसर (एटा)

6. कृष कुमार सागर, 93.67 प्रतिशत, एमजीएचएम इंटर कालेज, मारहरा (एटा)

7. साकेश, 93.00 प्रतिशत, आरडी साइंटिफिक इंटर कालेज जैथरा (एटा)

8. राधिका कुमारी, 92.83 प्रतिशत, श्री राधा कृष्णा इंटर कालेज कोयला, एटा।

9. प्रियांशु कुमार, 92.67 प्रतिशत, उल्फतराय इंटर कालेज खेड़ा बसुंधरा, एटा।

10. ओम यादव, 93.67 प्रतिशत, श्रीराम बाल भारती इंटर कालेज, एटा।

11. आकांक्षा दुबे, 92.67 प्रतिशत, श्री रामबाल भारती इंटर कालेज, एटा।

12. सार्थक, 92.67 प्रतिशत, त्रिवेनी देवी पब्लिक स्कूल इंटर कालेज अलीगंज (एटा)

13. प्रेरणा गौतम, 92.50 प्रतिशत, एसबीएल इंटर कालेज सकरौली (एटा)

14. पुष्पेन्द्र सिंह, 92.50 प्रतिशत, श्रीराम बाल भारती इंटर कालेज, एटा।

15.अनामिका, 92.50 प्रतिशत आरडी इंटर कालेज, अलीगंज (एटा)

इंटरमीडिएट टॉप-10 सूची

1. आंशी, 94.80 प्रतिशत, आरडी इंटर कालेज, अलीगंज (एटा)

2. सृष्टि, 91.60 प्रतिशत, आरडी इंटर कालेज, अलीगंज (एटा)

3. अनुराग, 91.60 प्रतिशत, आरडी साइंटिफिक इंटर कालेज जैथरा (एटा)

4. संध्या सागर, 90.84 प्रतिशत, एमजीएचएम इंटर कालेज, मारहरा (एटा)

5. समीक्षा मिश्रा, 90.80 प्रतिशत, आरडी इंटर कालेज अलीगंज, एटा।

6. हर्ष दीक्षित, 90.80 प्रतिशत, चौधरी बीएल इंटर कालेज नगला रेवती एटा रोड अलीगंज (एटा)

7. भूप सिंह, 90.60 प्रतिशत, आरडी इंटर कालेज अलीगंज (एटा)

8. शक्ति, 90.60 प्रतिशत, आरडी इंटर कालेज अलीगंज (एटा)

9. निधि, 90.40 प्रतिशत, श्रीमती एलएसडी इंटर कालेज मुसियार जलेसर (एटा)

10. नितिन कुमार, 89.90 प्रतिशत, क्रिश्चियन एग्रीकल्चर इंटर कालेज, एटा।

11. अंजलि राजपूत, 89.60 प्रतिशत, श्रीनिवास अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जलेसर (एटा)

12. नवनीत कश्यप, 89 प्रतिशत, आरडी इंटर कालेज, अलीगंज (एटा)

13. अक्षय कुमार, 88.80 प्रतिशत, त्रिवेणी देवी पब्लिक स्कूल इंटर कालेज अलीगंज (एटा)

14. दीक्षा, 88.60 प्रतिशत, जनता इंटर कालेज परसौन एटा

15. अंजलि, 88.60 प्रतिशत, आरडी इंटर कालेज, अलीगंज (एटा)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।