इटावा में फिल्म अभिनेता ने चाय और समोसे को बताया बेमिसाल
Etawah-auraiya News - फिल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने इटावा में सड़क किनारे चाय और समोसे का आनंद लिया। उन्होंने स्थानीय दुकानदार और ग्राहकों से बातचीत की और इस अनुभव का वीडियो बनाया। उन्होंने इटावा के समोसे और चाय की...

फिल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने यहां चाय की चुस्कियों संग समोसे का लुत्फ उठाया। सड़क किनारे लगी छोटी सी दुकान पर चाय पीते हुये उन्होंने अपना वीडियो भी बनाया। वह ग्वालियर में एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। बालीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता आशीष विद्यार्थी को यहां इटावा में एक अलग ही अंदाज में नजर आए। आमतौर पर फिल्मों में गंभीर और खलनायक भूमिकाओं में दिखने वाले आशीष विद्यार्थी बेहद सादगी भरे अंदाज में दिखे। सड़क किनारे चाय और समोसे का आनंद लेते हुये उन्होंने दुकानदार और मौजूद ग्राहकों से बातचीत भी की। फिल्म अभिनेता अपने निजी वाहन से ग्वालियर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। मानिकपुर मोड़ के पास से उनकी गाड़ियां गुजरीं तो उन्होंने रुकवा लीं। गाड़ी से उतरकर वह सड़क किनारे एक चाय समोसे की दुकान पर पहुंच गए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बातचीत की और दुकान पर गर्मागरम चाय के साथ मसालेदार समोसे का स्वाद लिया।
आशीष विद्यार्थी ने इस अनुभव का एक वीडियो भी बनाया, जिसमें वह चाय और समोसे की तारीफ करते नजर आए। उन्होंने कहा कि इटावा के समोसे और चाय का जो स्वाद है, वह वाकई बेमिसाल है। यहां की मिट्टी में एक अलग ही अपनापन और जायका है।
उनकी यह सादगी देख वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए। किसी ने सेल्फी ली, तो किसी ने उनके साथ बैठकर चाय की चुस्की ली। अभिनेता ने लोगों से खुलकर बातचीत की और स्थानीय दुकानदार की मेहनत की सराहना भी की। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इटावा के इस छोटे से ठेले और उसके स्वाद की चर्चा हर तरफ होने लगी है। कई लोगों ने आशीष विद्यार्थी के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि बड़े कलाकार भी जब आम लोगों के बीच आकर उनका सम्मान करते हैं, तो वह पल यादगार बन जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।