इटावा में इकदिल सीट से भाजपा प्रत्याशी सरिता कठेरिया ने भरा नामांकन
Etawah-auraiya News - नगर पंचायत इकदिल के उप-चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सरिता कठेरिया ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उनका नामांकन 12 अप्रैल को पहले सेट के बाद हुआ। उपचुनाव की यह प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू हुई थी, जिसमें सपा,...

नगर पंचायत इकदिल के उप-चुनाव में नामांकन के दाखिल एवं खरीद के पांचवे दिन भाजपा प्रत्याशी सरिता कठेरिया समेत दो प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।नामांकन दाखिल करने वाली दूसरी प्रत्याशी निर्दलीय पर्चा खरीदने वाली साधना दोहरे रही जिन्होंने अपना दूसरा नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले 12 अप्रैल को भी वह अपना एक सेट दाखिल कर चुकी हैं। नगर पंचायत इकदिल की निर्वतमान अध्यक्ष फूलन देवी के आकस्मिक निधन के चलते नगरीय निकास की इस सीट पर कराए जा रहे उपचुनाव में नामांकन पत्रों की खरीद एवं दाखिल का कार्य 10 अप्रैल से शुरु हो गया था। अब तक तीन दलों के साथ तीन निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में सामने आ चुके हैं। इसमें सपा, भाजपा, और कांग्रेस के साथ तीन निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन पत्रों की खरीद कर मैदान में सामने आ चुके हैं। हालांकि अभी बसपा का प्रत्याशी अभी तक सामने नहीं आया है।
सोमवार को सरिता कठेरिया पत्नी शिवनीत उर्फ शीनू कठेरिया को भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर उपचुनाव के रण में अपना बिगुल फूंक दिया है। रविवार को उन्हें भाजपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिया था, जिसके बाद सोमवार को उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता अन्नू व सदर विधायक सरिता भदौरिया के नेतृत्व में 4 दर्जन से अधिक गाड़ियों का काफिला के साथ कचहरी पहुंचकर नामांकन पत्र खरीदा और निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार जयप्रकाश के समक्ष दाखिल भी किया। इस दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव महेश दुबे, पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे, मृदुला कठेरिया, विमल भदौरिया, कमलेश कठेरिया, जितेंद्र गौड़, रजत चौधरी, राहुल राजपूत, विरला शाक्य, विकास भदौरिया, जिला पंचायत सदस्य सचिन यादव, जितेंद्र भदौरिया मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।