इटावा में कैम्प लगाकर बनाए जाएं गरीबों के राशन कार्ड
Etawah-auraiya News - कांग्रेस शहर अध्यक्ष मो. राशिद के नेतृत्व में शहर कांग्रेस कमेटी ने गरीब पात्रों के राशन कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाने की मांग की है। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन दिया, जिसमें कहा गया कि...

कांग्रेस शहर अध्यक्ष मो. राशिद के नेतृत्व में शहर कांग्रेस कमेटी ने गरीब पात्रों के राशन कार्ड बनाये जाने के लिए कैंप लगाए जाने की मांग की है। इस मांग को लेकर सोमवार को जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। शहर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद ने कहा है कि जिला पूर्ति विभाग कार्यालय में राशन कार्ड बनवाने के लिए गरीब पात्रों को भटकना पड़ रहा है, जिससे परेशानी हो रही है। राशन कार्ड बनवाने के लिए गरीबों को महीनों जिला पूर्ति विभाग कार्यालय के चक्कर काटने पर मजबूर होना पड़ रहा है। कार्यालय में जो कर्मचारी बैठते हैं वह कोई सन्तोषजनक जवाब न देकर समय दे देते हैं।
कांग्रेस ने मांग की है कि जिला पूर्ति कार्यालय गरीब पात्रों के राशन कार्ड बनवाने के लिए शहर में दो स्थानों पर कैम्प लगाए। ज्ञापन देने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव, पूर्व शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी कोमल सिंह कुशवाहा, आसिफ ज़ादरान, अंशुल यादव, सचिन शशंखवार, हरेंद्र दिवाकर, शिवा ठाकुर, मु. अल्ताफ शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।