इटावा में सड़क हादसे में घायल वृद्ध ने दम तोड़ा
Etawah-auraiya News - बलरई थाना क्षेत्र के ब्रह्माणी देवी मंदिर के पास सड़क हादसे में घायल हुए 60 वर्षीय राजेश नाथ की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। वह नवरात्र मेले में शामिल होने आए थे। 7 अप्रैल को तेज रफ्तार...

बलरई थाना क्षेत्र के ब्रह्माणी देवी मंदिर के पास सड़क हादसे में घायल हुए वृद्ध ने इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। ऊसराहार थाना क्षेत्र के मुर्चा गांव के रहने वाले 60 वर्षीय राजेश नाथ मांगकर खाते कमाते थे। नवरात्र पर बलरई के ब्रह्माणी देवी मंदिर पर लगने वाले मेले में रुके हुए थे। भतीजे नीलू ने बताया नौंवी वाले दिन सात अप्रैल की शाम को मोपेड से सब्जी लेने जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार वाहन उनकी मोपेड में टक्कर मारकर फरार हो गया था। हादसे में राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। वहां उनकी मौत हो गई, रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक के पांच बेटी और चार बेटे हैं। पत्नी सहित परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।