इटावा में सफारी पार्क में बताए आग बुझाने के उपाय
Etawah-auraiya News - गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इसे देखते हुए इटावा सफारी पार्क में अग्निशमन विभाग ने कर्मचारियों को आग से बचाव के उपाय सिखाने के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया। इसमें आग के प्रकार,...

गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है, इसे देखते हुए आग से बचाव के उपाय जानना जरुरी है। इसी के तहत अग्निशमन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इटावा सफारी पार्क पहुंचकर वहां कर्मचारियों को आग से बचाव के तरीके बताए। यह भी बताया कि आग लग जाने पर कैसे उस पर काबू पाया जा सकता है। इटावा सफारी पार्क में आग से बचाव के लिए शुक्रवार को सफारी पार्क के कर्मचारियों को उत्तर प्रदेष अग्नि शमन व आपात सेवा विभाग की ओर से एक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में अग्निशमन विभाग के प्रभारी सनद कुमार पटेल ने आग के प्रकार तथा उसके बुझाने के तरीकों के सम्बन्ध में जानकारी दी । इसके साथ ही एक माॅकड्रिल भी किया गया। जिसमें सफारी पार्क के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रशिक्षण के साथ ही जिला आपदा प्रबन्धन विभाग के अवनीश दुबे ने आपदा व उनके प्रकार के बारे में जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।