Water Crisis Threatens Urad and Moong Crops Due to Canal Shutdown उर्द-मूंग और पशुओं के चारे पर सिंचाई का संकट, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsWater Crisis Threatens Urad and Moong Crops Due to Canal Shutdown

उर्द-मूंग और पशुओं के चारे पर सिंचाई का संकट

Kausambi News - किशनपुर पम्प कैनाल में पानी की कमी के कारण उर्द-मूंग फसलों और पशुओं के लिए चरी की सिंचाई संकट में है। पिछले कुछ समय से माइनर में पानी की अनुपलब्धता से फसलें सूखने लगी हैं। सिंचाई विभाग का कहना है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 10 April 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
उर्द-मूंग और पशुओं के चारे पर सिंचाई का संकट

मंझनपुर, संवाददाता। नहरों में पानी नहीं आने से उर्द-मूंग की फसलों व पशुओं के लिए बोई गई चरी पर सिंचाई का संकट खड़ा हो गया है।

किशनपुर पम्प कैनाल की माइनर में महाकुम्भ होने के बाद भी इस बार रबी की सिंचाई के लिए पानी समय-समय पर मिलता रहा। बहुत दिनों बाद माइनर में सिंचाई के लिए बराबर पानी मिलता देख नहर क्षेत्र के किसानों ने अपने-अपने खेतों में उर्द-मूंग के साथ-साथ पशुओं को हरा चारा खिलाने के लिए चरी की बोवाई कर रखा है। पखवारेभर से किशनपुर पम्प कैनाल बंद होने के कारण अब माइनरों में भी बूंद भर पानी नहीं है। इसके चलते नहर के किनारे स्थित खेतों में बोई गई उर्द-मूंग व पशुओं के लिए चारी सूखने लगी है। बानगी के तौर पर किशनपुर पम्प कैनाल की म्योहर, घोसिया व बंधुरी रसूलीपुर माइनर को लिया जा सकता है। इसी तरह कनैली, बेरौंचा आदि माइनरों का हाल है। मामले में एक्सईएन सिंचाई जगदीश लाल का कहना है कि गेहूं की मड़ाई खत्म होते ही फसलों की सिंचाई व तालाबों में पानी भरने के लिए पम्प कैनाल चालू कर दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।