जिले के 410 फाइलेरिया मरीजों में बंटने लगा एमएमडीपी किट
Maharajganj News - महराजगंज में, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने फाइलेरिया के मरीजों को एमएमडीपी किट वितरित की। इस किट में आवश्यक सामान जैसे बाल्टी, दवा और व्यायाम विधि शामिल हैं। फाइलेरिया एक परजीवी रोग है, जो मच्छरों के...

महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने अपने कार्यालय कक्ष में एक फाइलेरिया के मरीज को मार्बिडीटी मैनेजमेंट एंड डिसएबलिटी प्रिवेंशन (एमएमडीपी) किट दिया। वहीं पर व्यायाम का तरीका भी बताया गया। यह भी बताया गया कि एमएमडीपी किट के इस्तेमाल से संक्रमण होने की आशंका कम हो जाती है। जिले में फाइलेरिया के कुल 410 मरीजों को एमएमडीपी किट वितरित करने के लिए सीएचसी-पीएचसी पर भेज दिया गया है।
इस अवसर पर सीएमओ ने कहा कि फाइलेरिया एक परजीवी रोग है, जो बुचेरिया ब्रोन्कफटाई एवं बी. मलाई के कारण होता है। जब क्यूलेक्स ग्रुप की मादा मच्छर फाइलेरिया ग्रस्त व्यक्ति का रक्त चूसने के बाद किसी स्वस्थ मनुष्य का रक्त चूसती है तो उस व्यक्ति में भी इस रोग का संक्रमण हो जाता है। बताया कि फाइलेरिया शरीर के लटकने वाले अंगों को प्रभावित करता है।
हाथ, पैर, पुरुष जननांग और महिलाओं के स्तन में सूजन के रूप में इसका प्रभाव दिखता है। फाइलेरिया से बचने के लिए सभी लोग पांच साल तक साल में एक बार फाइलेरिया की दवा जरूर खाएं। यह भी कहा कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को दवा नहीं दी जानी है। इस अवसर पर पर डॉ. संतोष ओझा, जिला मलेरिया परामर्शदाता कालेश्वर चौधरी, मलेरिया निरीक्षक प्रिंस कुमार आदि मौजूद रहे।
किट में हैं जरूरत के सामान:
सीएमओ ने 35 साल से पीड़ित मरीज को दिए गए किट में बाल्टी, जग, टब, दवा, तौलिया आदि सामान दिया गया है। साथ ही व्यायाम का तरीका भी बताया गया। घर के आस-पास साफ सफाई रखने व मच्छरदानी का प्रयोग करने के लिए भी कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।