CMO Inspects Ghughli Community Health Center Issues Warnings Over Negligence and Service Disruptions लापरवाही के आरोप में एलटी का वेतन बाधित, स्पष्टीकरण तलब, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsCMO Inspects Ghughli Community Health Center Issues Warnings Over Negligence and Service Disruptions

लापरवाही के आरोप में एलटी का वेतन बाधित, स्पष्टीकरण तलब

Maharajganj News - सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने घुघली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। यहां बायोकेमिस्ट्री जांच नहीं होने पर लेब टेक्नीशियन का वेतन रोका गया। ओपीडी सेवाएं संचालित थीं, लेकिन डॉक्टरों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 11 April 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
लापरवाही के आरोप में एलटी का वेतन बाधित, स्पष्टीकरण तलब

महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली का निरीक्षण किया। यहां लेब टेक्नीशियन द्वारा बायोकेमिस्ट्री जांच नहीं की जा रही थी। प्रथम दृष्टया लापरवाही मानते हुए एलटी का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया।

सीएमओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान करीब 12 बजे तक ओपीडी सेवाएं संचालित की गईं। चिकित्सक, फार्मासिस्ट एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। अस्पताल में हीट वेव वार्ड संचालित मिला। इसमें एसी की व्यवस्था की गई है। ओआरएस कार्नर और आरओ के पानी की व्यवस्था पाई गई।

पहली अप्रैल से आज तक कुल 19 संस्थागत प्रसव संपादित किया गया। सीएमओ ने चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि हीट वेव को देखते हुए आमजन को आशा कार्यकर्ताओ के माध्यम से जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि दस्तक अभियान भी शुरू हो गया है।

आशा व आंगनबाड़ी को निर्देशित किया जाए कि घर घर जाकर बुखार के मरीजों को, टीबी रोग, कुष्ठ रोग, मलेरिया, चिकनगुनिया, फाइलेरिया के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिह्नित जांच व उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाएं। कुपोषित बच्चों को भी चिह्नित किया जाए। इसके साथ ही साथ सभी का ब्योरा ई-कवच पर भी अपलोड किया जाए। अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता परिवार के सभी सदस्यों का आभा आईडी भी बनाएंगी।

इसी क्रम में मिठौरा सीएचसी के निरीक्षण में डॉक्टरों की अनियमित उपस्थिति मिली। अनुपस्थित डॉक्टरों सहित कर्मचारियों का वेतन बाधित किया गया। ओपीडी संचालित न होता देख नाराजगी जताते हुए सीएमओ ने स्पष्टीकरण तलब किया। निरीक्षण के समय प्रभारी चिकित्साधिकारी मौजूद रहे। व्यवस्था में सुधार की चेतावनी दी गई। हीट वेव कक्ष संचालित होता मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।