BJP Foundation Day Celebrating Successes in Youth Employment and Development Projects सक्रिय सदस्य सम्मेलन में भाजपा की गिनाई गईं उपलब्धियां , Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsBJP Foundation Day Celebrating Successes in Youth Employment and Development Projects

सक्रिय सदस्य सम्मेलन में भाजपा की गिनाई गईं उपलब्धियां

Hardoi News - हरदोई में भाजपा स्थापना दिवस पर आयोजित सक्रिय सदस्य सम्मेलन में नेताओं ने कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि भाजपा ने 42 उपचुनावों में 74% जीत हासिल की है। प्रदेश में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 11 April 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
सक्रिय सदस्य सम्मेलन में भाजपा की गिनाई गईं उपलब्धियां

हरदोई। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित सक्रिय सदस्य सम्मेलनों में जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित रह कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। शाहाबाद के ककरघटा में आयोजित सक्रिय सदस्य सम्मेलन में उपस्थित राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा प्रयागराज से जिलों तक हर सनातनी को संगम का जल उपलब्ध कराकर भाजपा के कार्यकर्ता अभिभूत हैं। वहीं सवायजपुर में आयोजित सम्मेलन में माधवेंद्र प्रताप रानू ने बताया पिछले आठ वर्षों में हुए कुल 42 उपचुनावों में भाजपा ने 74 प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ 32 सीटों पर जीत हासिल की है। यह भाजपा के लिए बहुत बड़ी सफलता है। विधायक ने बताया प्रदेश में 7.50 लाख युवा को सरकारी नौकरी मिली। एक जिला एक मेडिकल कॉलेज के तहत हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई। प्रत्येक कमिश्नरी स्तर पर एक विश्वविद्यालय की स्थापना का कार्य चल रहा है। अयोध्या तीर्थ विकास परिषद, देवीपाटन तीर्थ विकास परिषद, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, श्री विंध्य धाम तीर्थ विकास परिषद, श्री चित्रकूट धाम तीर्थ विकास परिषद, नैमिषारण्य धाम तीर्थ विकास परिषद एवं श्री शुक्र तीर्थ विकास परिषद का गठन किया। वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर की स्थापना। रामायण परिपथ, बौद्ध परिपथ, आध्यात्मिक परिपथ, शक्तिपीठ परिपथ, कृष्ण/ब्रज परिपथ, बुंदेलखंड परिपथ, महाभारत परिपथ, क्राफ्ट परिपथ, स्वतंत्रता संग्राम परिपथ, जैन परिपथ एवं वाइल्डलाइफ एंड इको टुरिज्म परिपथ का विकास किया गया। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष रामबहादुर सिंह, कार्यक्रम संयोजक/जिला उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित, महामंत्री सत्येंद्र सिंह रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।