प्रत्येक एससी, एसटी टोले में होंगे विशेष विकास शिविर का आयोजन
पात्रता प्राप्त वंचित लाभुकों के शत प्रतिशत आच्छादित करने का निर्देश अररिया, संवाददाता जिले में

पात्रता प्राप्त वंचित लाभुकों के शत प्रतिशत आच्छादित करने का निर्देश अररिया, संवाददाता
जिले में प्रस्तावित अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विशेष विकास शिविर की सफलता को लेकर परमान सभागार में डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिला और प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर डीएम अनिल कुमार ने पात्रता प्राप्त वंचित लाभुक परिवारों को सभी योजनाओं के लाभ से शत प्रतिशत आच्छादित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अनु जाति एवं अनु जनजाति परिवारों को सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने के लिए विशेष विकास शिविर आयोजित किया जाना है। शिविर का आयोजन प्रत्येक अनु जाति और अनु जनजाति टोलों में किया जाना है। इस शिविर में सरकार के सभी प्रमुख विभागों की सहभागिता और उनसे जुड़ी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुक परिवारों को दिलाया जाना लक्षित है। बताया गया कि राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, शिक्षा विभाग से संबंधित योजना, आंगनवाड़ी केंद्र से संचालित योजना, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, कुशल युवा प्रोग्राम, आईसीसी से संचालित योजना, श्रमिक कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना से अच्छादन, वास भूमि, सामाजिक सुरक्षा की योजनायें, बुनियादी केंद्र से संबंधित योजनायें आदि से अच्छादन किया जाना है। बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, सभी संबंधित वरीय उप समाहर्ता, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकार और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।