बंदरों को भगाने गई डॉक्टर की पत्नी दूसरी मंजिल से गिरी, मौत
Lucknow News - चिनहट के नौबस्ता में 43 वर्षीय ललिता वर्मा की बंदरों को भगाने के प्रयास में छत से गिरने से मौत हो गई। परिवार ने आरोप लगाया कि बंदरों के हमलों के कारण यह घटना हुई। ललिता को अस्पताल में भर्ती किया गया,...

चिनहट के नौबस्ता में गुरुवार को छत पर उत्पात मचा रहे बंदरों को भगाने गई ललिता वर्मा (43) की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। परिवार वालों का आरोप है कि अक्सर बंदरों का झुंड लोगों पर हमला कर देता है। डॉक्टर पति अमराई गांव में निजी क्लीनिक चलाते हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नौबस्ता इलाके में डॉ. संग्राम सिंह परिवार के साथ रहते हैं। वह अमराई गांव में निजी क्लीनिक चलाते हैं। बेटे रिषभ के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब पांच बजे बंदरों का झुंड छत पर रखे टिन शेड पर कूंद-फांद मचाने लगा। काफी देर तक उत्पात मचाने के बाद मां ललिता वर्मा (43) डंडा लेकर बंदरों को भगाने छत पर गई। बंदरों को भगाने के लिए उन्होंने डंडा दिखाया इतने में कुछ बंदर उन पर दौड़ पड़े। वह बंदरों से बचने के लिए पीछे हटी। छत पर चहारदीवारी न होने से वह दूसरी मंजिल से नीचे आ गिरी। तेज आवाज सुनकर परिवार के लोग भागकर बाहर गए तो वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी। मां ललिता को आनन- फानन में लोहिया अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर एपेक्स ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। परिवार में बेटा रिषभ व बेटी ऋचा है। रिषभ मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। बेटी ऋचा 11 वीं की छात्रा है। चिनहट थाना प्रभारी भरत पाठक के मुताबिक ऐसी कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी बंदरों से जा चुकी है जान
10 फरवरी 2025: बदरों से बचने के लिए भागे लांड्री संचालक सुशाील कनौजिया की जान चली गई
14 फरवरी 2025 : रुचिखंड में बंदरों के झुंड से बचने के लिए मजदूर अरविंद की छत से गिरकर मौत
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।