One-Day Camp for Self-Reliance Government Schemes for Youth and Artisans आत्मनिर्भर बनाने को योजनाओं की दी जानकारी 133 लाभार्थियों ने कराया आवेदन, विभिन्न विभागों ने दी जानकारी , Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsOne-Day Camp for Self-Reliance Government Schemes for Youth and Artisans

आत्मनिर्भर बनाने को योजनाओं की दी जानकारी 133 लाभार्थियों ने कराया आवेदन, विभिन्न विभागों ने दी जानकारी

Etawah-auraiya News - जसवंतनगर में ग्रामीण उद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनाओं के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 133 लाभार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए। शिविर का...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 10 May 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
आत्मनिर्भर बनाने को योजनाओं की दी जानकारी  133 लाभार्थियों ने कराया आवेदन, विभिन्न विभागों ने दी जानकारी

जसवंतनगर, संवाददाता। ग्रामीण उद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनाओं के तहत एक दिवसीय शिविर आयोजित किया। इसमें लोगों को आत्मनिर्भर बनाने को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। 133 पात्र लाभार्थियों के आवेदन प्राप्त किए गए। ब्लॉक मुख्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला को आना था लेकिन अपरिहार्य कारण से वे उपस्थित नहीं हो सके। बीडीओ श्वेता गर्ग ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि शिविर का उद्देश्य युवाओं और कारीगरों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ना है जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें, श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों का पंजीकरण किया गया और फैमिली आईडी, फॉर्म रजिस्ट्री, आधार प्रमाणीकरण जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों का कार्य संपन्न किया गया।

लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी देकर आवेदन भरने में सहायता प्रदान की गई। एडीओ कृषि बलवीर सिंह, एडीओ पंचायत देवेंद्र कुमार, बैंक शाखाओं तथा श्रम विभाग का स्टॉफ उपस्थित था। काफी संख्या में लोगों ने भाग लेकर योजनाओं का लाभ पाने को सरकार की इस पहल की सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।